कानपुर के नरवल में बरौनी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त कर हजारों लीटर तेल चोरी...यूपी सुरक्षा प्रमुख ने मौके पर पहुंचकर की जांच पड़ताल
नरवल थानाक्षेत्र की घटना, यूपी सुरक्षा प्रमुख ने की जांच

कानपुर, अमृत विचार। नरवल थानाक्षेत्र में बदमाशों ने इंडियन आयल की बरौनी-कानपुर तेल पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त करके, ड्रिल करके और फिटिंग लगाकर हजारों लीटर तेल चोरी कर लिया। जांच शुरू हुई तो पता चला कि खेल दो माह से चल रहा था। इंडियन आयल के अधिकारियों व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। अधिकारी ने नरवल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
महाराजपुर व नरवल से होकर निकली इंडियन आयल की बरौनी-कानपुर तेल पाइप लाइन को नरवल के थरेपाह गांव के बीच क्षतिग्रस्त कर तेल चोरी की घटना हुई। कई दिनों से पाइप लाइन में प्रेशर कम होने से इंडियन आयल अधिकारियों को संदेह हुआ तो छानबीन चालू हुई।
गुरुवार दोपहर थरेपाह गांव से आगे हथेरुआ की तरफ चलने पर एक खेत में मिट्टी खुदी हुई दिखाई पड़ी। सूचना पर पहुचे इंडियन आयल के अधिकारियों ने मौके की खोदाई कराई तो तेल चोरी की बात सामने आई। सेवानिवृत्त आईपीएस व इंडियन आयल पाइप लाइन के यूपी सुरक्षा प्रमुख एके सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की।
एके सिंह ने बताया कि खेत में खोदाई कर पाइप लाइन क्षतिग्रस्त कर ड्रिलिंग की गई और फिर फिटिंग लगाकर नलकी द्वारा तेल की चोरी की जाती रही। नरवल थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया तेल चोरी की तहरीर मिली है। संदिग्धों की तलाश की जा रही है।