रामपुर : जिला महिला चिकित्सालय में जच्चा-बच्चा की मौत, गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा...तीनों थानों की पुलिस पहुंची

रामपुर : जिला महिला चिकित्सालय में जच्चा-बच्चा की मौत, गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा...तीनों थानों की पुलिस पहुंची

रामपुर, अमृत विचार। जिला महिला चिकित्सालय में जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। मौत होने पर गुस्साए परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर तीनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। चिकित्सालय में हंगामा कर रहे परिजनों को समझा बुझाकर कर शांत कराया। बाद में परिजन शव को अपने साथ ले आ गए। 

थाना गंज के मोहल्ला घेर सलामत खां निवासी तनवीर ने पत्नी नाजिया को प्रसव के चलते शनिवार को 4 बजे चिकित्सालय में भर्ती कराया था। जहां शाम 6 बजे जहां नाजिया ने बच्चे को जन्म दिया था। लेकिन, उसके कुछ ही देर बाद बच्चे की मौत हो गई। फिर नाजिया की भी मौत हो गई। यह देख परिजनों का पारा चढ़ गया। प्रसव में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना मिलने पर सिविल लाइंस, शहर कोतवाली और थाना गंज की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया। 

शहर कोतवाल नवाब सिंह ने बताया कि परिजन बिना किसी कार्रवाई के दोनों शवों को घर को ले गए। सुरक्षा के लिहाज से चिकित्सालय में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें : रामपुर: नींद की झपकी आने से ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई रोडवेज बस, ड्राइवर की मौत, 10 घायल

ताजा समाचार

Kanpur में जज की गाड़ी पर हमला: नशे में धुत युवकों ने तोड़ा कार का शीशा, जज दंपति से की गाली-गलौज, इस बात पर हुआ विवाद
पेट्रोल पंप के मैनेजर को चाकू मारकर 78 हजार लूटे: कानपुर के पनकी में चौकी से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर हुई घटना
Prayagraj News : पीड़िता के वयस्क होने पर पुरुष के साथ उसके अनैतिक संबंध दुष्कर्म के आरोप को सिद्ध नहीं करते
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला :  संबंधित स्कूल की समिति की सहमति के बिना स्कूल की भूमि को पट्टे पर देना प्रतिबंधित
Ayodhya News : नए साल पर आप आ रहे हैं अयोध्या तो पढ़ें ये खबर,नहीं तो लौटना पड़ेगा खाली हाथ
कानपुर में हर्ष हत्याकांड में मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगाने का प्रयास: हिरासत में लिए गए BJP नेता, साथी कार्यकताओं ने चकेरी थाना घेरा