Kanpur में जज की गाड़ी पर हमला: नशे में धुत युवकों ने तोड़ा कार का शीशा, जज दंपति से की गाली-गलौज, इस बात पर हुआ विवाद
कानपुर, अमृत विचार। स्वरूप नगर थानाक्षेत्र में नशे में धुत रईसजादों ने जज दंपति की गाड़ी पर हमला कर शीशा तोड़ दिया। रईसजादे अधिवक्ताओं के पुत्र थे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस पर दोनों पक्षों की ओर से दबाव पड़ने के कारण समझौता हो गया।
सोमवार रात पॉश इलाके स्वरूप नगर के द चाट चौराहा पर कार से एक जज दंपति जा रहे थे। इस दौरान गाड़ी खड़ी करने को लेकर चार रईसजादों से उनका विवाद हो गया। जज दंपति ने इस बात का विरोध किया तो गाड़ी से उतरकर चारों ने कार का शीशा तोड़ दिया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट का प्रयास किया।
इस दौरान वहां पर भीड़ लग गई और स्वरूप नगर थाने पर सूचना दी। कार सवार दंपति जज हैं और गोरखपुर कोर्ट में तैनात हैं। वहीं रईसजादों में एक के पिता अधिवक्ता थे। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। स्वरूप नगर इंस्पेक्टर सूर्यबली पांडेय ने बताया कि गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था। दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। अगर कोई तहरीर देता है, तो कार्रवाई की जाएगी।