रामपुर : जिला महिला चिकित्सालय में जच्चा-बच्चा की मौत, गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा...तीनों थानों की पुलिस पहुंची

रामपुर : जिला महिला चिकित्सालय में जच्चा-बच्चा की मौत, गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा...तीनों थानों की पुलिस पहुंची

रामपुर, अमृत विचार। जिला महिला चिकित्सालय में जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। मौत होने पर गुस्साए परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर तीनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। चिकित्सालय में हंगामा कर रहे परिजनों को समझा बुझाकर कर शांत कराया। बाद में परिजन शव को अपने साथ ले आ गए। 

थाना गंज के मोहल्ला घेर सलामत खां निवासी तनवीर ने पत्नी नाजिया को प्रसव के चलते शनिवार को 4 बजे चिकित्सालय में भर्ती कराया था। जहां शाम 6 बजे जहां नाजिया ने बच्चे को जन्म दिया था। लेकिन, उसके कुछ ही देर बाद बच्चे की मौत हो गई। फिर नाजिया की भी मौत हो गई। यह देख परिजनों का पारा चढ़ गया। प्रसव में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना मिलने पर सिविल लाइंस, शहर कोतवाली और थाना गंज की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया। 

शहर कोतवाल नवाब सिंह ने बताया कि परिजन बिना किसी कार्रवाई के दोनों शवों को घर को ले गए। सुरक्षा के लिहाज से चिकित्सालय में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें : रामपुर: नींद की झपकी आने से ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई रोडवेज बस, ड्राइवर की मौत, 10 घायल