क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज ने सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए

क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज ने सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए

नई दिल्ली। शिक्षा ऋण-केंद्रित वित्तीय कंपनी क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (पूर्व में एचडीएफसी क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड) ने गोपनीय प्री-फाइलिंग मार्ग से आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के लिए बाजार नियामक सेबी के पास आरंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं। 

गोपनीय प्री-फाइलिंग मार्ग कंपनी को आरंभिक दस्तावेज (डीआरएचपी) के तहत विवरणों के सार्वजनिक प्रकटीकरण को रोकने की अनुमति देता है। शुक्रवार को एक सार्वजनिक घोषणा में क्रेडिला ने कहा कि उसने ‘मुख्य बोर्ड में अपने इक्विटी शेयरों की प्रस्तावित आरंभिक सार्वजनिक पेशकश के संबंध में सेबी और स्टॉक एक्सचेंजों के साथ प्री-ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल कर दिया है।’

यह घटनाक्रम पिछले वित्त वर्ष (2023-24) के दौरान कंपनी के स्वामित्व में एक महत्वपूर्ण बदलाव के बाद हुआ है। ईक्यूटी और क्रिसकैपिटल के एक निजी इक्विटी कंसोर्टियम ने क्रेडिला में 90.01 प्रतिशत हिस्सेदारी 9,060 करोड़ रुपये में खरीदी, जिसमें 2,003.61 करोड़ रुपये की नई इक्विटी शामिल है।

इसमें से 700 करोड़ रुपये जून, 2023 में तत्कालीन एचडीएफसी लिमिटेड द्वारा डाले गए, जबकि शेष 1,303.61 करोड़ रुपये मार्च, 2024 में ईक्यूटी और क्रिसकैपिटल संस्थाओं द्वारा डाले गए। कंसोर्टियम ने क्रेडिला का प्री-मनी मूल्यांकन 10,350 करोड़ रुपये किया। पिछले वित्त वर्ष के अंत तक, ईक्यूटी के पास 72.01 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, क्रिसकैपिटल के पास 18 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, और एचडीएफसी बैंक के पास 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। 

ये भी पढे़ं : Manmohan Singh Funeral: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन, देश ने ऐसे दी अंतिम विदाई 

ताजा समाचार

Kanpur में जज की गाड़ी पर हमला: नशे में धुत युवकों ने तोड़ा कार का शीशा, जज दंपति से की गाली-गलौज, इस बात पर हुआ विवाद
पेट्रोल पंप के मैनेजर को चाकू मारकर 78 हजार लूटे: कानपुर के पनकी में चौकी से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर हुई घटना
Prayagraj News : पीड़िता के वयस्क होने पर पुरुष के साथ उसके अनैतिक संबंध दुष्कर्म के आरोप को सिद्ध नहीं करते
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला :  संबंधित स्कूल की समिति की सहमति के बिना स्कूल की भूमि को पट्टे पर देना प्रतिबंधित
Ayodhya News : नए साल पर आप आ रहे हैं अयोध्या तो पढ़ें ये खबर,नहीं तो लौटना पड़ेगा खाली हाथ
कानपुर में हर्ष हत्याकांड में मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगाने का प्रयास: हिरासत में लिए गए BJP नेता, साथी कार्यकताओं ने चकेरी थाना घेरा