Live UP Assembly Session: विधानसभा में बोले सीएम योगी- यूपी में 2017 के बाद एक भी दंगे नहीं हुए

Live UP Assembly Session: विधानसभा में बोले सीएम योगी- यूपी में 2017 के बाद एक भी दंगे नहीं हुए

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र सोमवार सुबह 11 बजे से शुरू हो गया है। कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने संभल हिंसा पर चर्चा की मांग की जिसे विधानसभा अध्‍यक्ष सतीश महाना ने स्‍वीकार नहीं किया। इस पर सपा और कांग्रेस के विधायक नारेबाजी करने लगे। संभल हिंसा पर चर्चा की मांग को लेकर सपा और कांग्रेस के विधायक अड़ गए हैं। विपक्ष के विधायकों ने वेल में आकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। विपक्ष के विधायक नारेबाजी कर रहे हैं। सपा विधायक रागिनी सोनकर ने भी सरकार विरोधी नारे लगाए।

सीएम योगी बोले - यूपी में 2017 के बाद एक भी दंगे नहीं हुए

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने संभल और बहराइच मुद्दे पर सदन में अपनी बात रख रहे हैं। योगी ने कहा कि सभी विपक्षी नेताओं ने अपने रुचि के अनुसार बातें कहीं। एनसीआरबी के जो आंकड़े हैं वह बताते हैं कि 2017 से लेकर अब तक यूपी में सांप्रदायिक दंगे 97 से लेकर 99 फीसदी तक कमी आई है। जिसको आप वास्‍तव में दंगे कहते हैं कि वह उत्‍तर प्रदेश में 2017 के बाद से नहीं हुए। 2017 से पहले 815 सांप्रदायिक दंगे हुए और 192 लोगों की इसमें मौत हुई। 2007 से 2011 के बीच 616 हिंसा की घटनाएं हुईं और 120 लोगों की मौत हुई।

संभल में भाजपा के लोगों ने झगड़ा कराया: इकबाल महबूब

सपा विधायक इकबाल महबूब ने विधानसभा में संभल हिंसा का मुद्दा उठाते हुए कहा कि संभल की जामा मस्जिद पर पता नहीं क्‍यों प्रशासन की इतनी नजर है। बीते 24 नवंबर को जामा मस्जिद का सर्वे शांति पूर्वक हो गया। इसके बाद भीड़ आई और जामा मस्जिद के सामने जयश्रीराम के नारे लगाने लगे। इसकी वजह से इलाके की शांति व्‍यवस्‍था प्रभावित हुई। भाजपा के लोगों ने झगड़ा कराया और पांच लोग मर गए।

सदन 12 बजे तक के लिए स्थगित

संभल हिंसा पर विशेष चर्चा की अनुमति नहीं देने के कारण विपक्षी दलों के हंगामे और शोरशराबे के बीच विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी है। इससे पहले विधानसभा का शीतकालीन सत्र राष्ट्रगान के साथ दोपहर 11 बजे शुरु हुआ। प्रश्नकाल को रोक कर नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने नियम 311 का हवाला देते हुये सदन में संभल और बहराइच में हिंसा पर विशेष चर्चा का अनुरोध किया जिसे विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने नयी नियमावली का हवाला देते हुये नकार दिया।

पांडे का कहना था कि संभल में हिंसा देश में चर्चा का विषय बन चुका है। उनकी बात का समर्थन कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने भी किया मगर श्री महाना ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष से नयी नियमावली का अवलोकन करने का अनुरोध किया और चर्चा से साफ इंकार कर दिया।

महाना के कथन पर विपक्षी सदस्य सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुये पटल पर आ गये। भारी शोरशराबे और नारेबाजी के बीच स्पीकर ने सदस्यों से अपनी सीट पर जाने और प्रश्न पूछने का अनुरोध किया मगर समाजवादी पार्टी (सपा) सदस्यों ने नारेबाजी जारी रखी। सदस्य ‘ सरकार की तानाशाही नहीं चलेगी,नहीं चलेगी’ और कानून व्यवस्था ध्वस्त है,योगी बाबा मस्त है।” जैसे नारे लगा रहे थे।

सपा का काम सिर्फ नारे लगाना-  सुरेश खन्ना

इस बीच संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) का काम सिर्फ नारे लगाना और सदन की कार्यवाही में बाधा पहुंचाने का होता है। उनकी सरकार में ‘रुल आफ लॉ’ को प्राथमिकता दी गयी है और जिसकी चर्चा पूरे देश और दुनिया में होती है। सरकार ने हमेशा कानून व्यवस्था और विकास को तरजीह दी है।

करीब 24 मिनट तक चले हंगामें के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्षी सदस्यों को चेतावनी दी कि यदि वह नारेबाजी जारी रखते हैं और सहयोग नहीं करते हैं, तो उन्हे सदन की कार्यवाही को स्थगित करने पर विवश होना पड़ेगा जिसके लिये विपक्ष ही दोषी होगा मगर सपा सदस्यों ने इस भी चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया,नतीजन सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गयी।

जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा जरूरी: सीएम योगी

विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मीडिया को संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा कि सदन में सभी पक्षों से सकारात्‍मक चर्चा की उम्‍मीद है। हमारी सरकार चर्चा के लिए तैयार है। सदन में अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा। यूपी विकास की राह पर चल रहा है। जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा जरूरी है।

cats

स‍पा विधायकों ने विधानसभा के बाहर किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश विधानमंडल के दोनों सदनों (विधान सभा और विधान परिषद) के सोमवार से शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्यों ने विधानसभा परिसर में जमकर नारेबाजी की। सत्र शुरू होने से पहले सपा विधायक और विधान पार्षदों ने संभल समेत कई मुद्दों पर नारे लिखी तख्तियां हाथ में लेकर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के निकट सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। 

सपा नेताओं ने किसानों की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) देने का वादा पूरा न होने, बेरोजगारी, पेपर लीक और पुलिस द्वारा किए जा रहे ‘‘अत्याचार’’ जैसे तमाम मुद्दे उठाये। सपा विधायकों ने संभल हिंसा में मारे गये लोगों के परिजनों के लिए न्याय की मांग करते हुए नारेबाजी की। सपा विधायक और विधान पार्षदों ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य सरकार इन मुद्दों की ओर ध्यान नहीं दे रही है और आम जनता के हितों की अनदेखी कर रही है। इससे पहले सपा के विधान पार्षद आशुतोष सिन्हा महंगाई के विरोध में साइकिल चलाते हुये सदन पहुंचे।

विधान मंडल सत्र के चलते इन 9 रूटों का ट्रैफिक डायवर्ट

विधान मंडल का सत्र सोमवार से शुरू होगा। इस दौरान यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए हजरतगंज में नौ रूटों का ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि डायवर्जन सुबह सात बजे से सत्र समाप्ति तक लागू रहेगा। इस दौरान इमरजेंसी होने पर ऐंबुलेंस, शव वाहन, फायर सर्विस और स्कूली वाहन प्रतिबंधित मार्ग से भी गुजर सकेंगे। इसके लिए ट्रैफिक विभाग के कंट्रोल रूम नंबर 9454405155 पर संपर्क करना होगा।

बता दें यह सत्र 16 दिसंबर यानी आज से शुरू होकर 20 दिसंबर तक चलेगा। सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। 18 दिसंबर को अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी, जिसके बाद उसे पारित किया जाएगा। 19 और 20 दिसंबर को विधायी कार्य होंगे। कार्यक्रम के मुताबिक, 20 दिसंबर को सदन आधे दिन संचालित होगा। 

यह भी पढ़ें:-Zakir Hussain: विश्व विख्यात तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन, सैन फ्रांसिस्को में ली आखिरी सांस

ताजा समाचार

बदायूं: छुट्टा पशु बन रहे हादसों की वजह...सांड से टकराकर बाइक सवार बहनोई की मौत, साला घायल
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने दिया शिक्षा का मंत्र, कहा-संतोष का भाव उज्ज्वल भविष्य के लिए खतरा
चित्रकूट में पुलिस ने तीन चोरियों का किया खुलासा: दो आरोपी गिरफ्तार...चोरी गई लाइसेंसी बंदूक और कारतूस भी मिले
Kanpur: केडीए के शताब्दी नगर के फ्लैटों की दुर्दशा; अजगर घरों में घुस रहे, कोई रहने को तैयार नहीं, पार्क भी बना कूड़ाघर
मुरादाबाद : संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की जलकर मौत, मूलरूप से बिहार की रहने वाली थी सुनीता
Kanpur: सीएसए में आज से शुरू हुआ मशरूम प्रशिक्षण शिविर, इतने दिनों तक चलेगा...एस्टर व मिल्की मशरूम की खेती सिखाई जाएगी