रामपुर : जुमे की नमाज की ड्रोन से हुई निगरानी, छावनी बना जिला

वफ्फ संशोधन बिल के मद्दनेजर मजिस्ट्रेट किए तैनात

रामपुर : जुमे की नमाज की ड्रोन से हुई निगरानी, छावनी बना जिला

रामपुर, अमृत विचार। संसद में वक्फ संशोधन बिल पेश होने के बाद अलर्ट जारी है। जुमे की नमाज पर जिले भर की जामा मस्जिदों के आसपास और मुख्य चौराहों पर पूर्वाह्न 11 बजे से  पुलिस बल तैनात रहा। शहर की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज की ड्रोन से निगरानी हुई और अपर जिलाधिकारी डॉ. नितिन मदान समेत अधिकारी तैनात रहे। वक्फ बोर्ड संशोधन बिल एवं रामनवमी के त्योहार के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए संयुक्त रूप से अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। शहर की जामा मस्जिद में मौलाना रेहान खां ने नमाज पढ़ाई।

दो दिन पहले अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन बिल 2025 लोकसभा में पेश किया है। वक्फ संशोधन बिल का विपक्ष विरोध कर रहा है। जिसके चलते जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया था। शासन के आदेश पर  अधिकारी लगातार बैठक करके शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की कोई अफवाह  फैलाने पर भी सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी जा रही है। जुमे की नमाज के मद्देनजर जिले भर की जामा मस्जिदों के आसपास सुबह से ही  पुलिस बल तैनात हो गया। आंबेडकर पार्क से लेकर मुख्य चौराहों  पर पुलिस बल तैनात रहा। इसके अलावा मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए। ताकि किसी प्रकार का कोई बवाल नहीं हो सके। अधिकारी भी गश्त करके पल-पल की जानकारी लेते रहे। तमाम मस्जिदों में नमाज शांति पूर्वक निपटने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

शहर की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के खुतबे में मौलाना रेहान खां ने कहा कि माहे रमजान रहमतों के साथ रुख्सत हुआ फिर अल्लाह ने ईद की खुशियां अता फरमाईं। वह मुसलमान बहुत खुशनसीब हैं जिन्होंने रमजान की रहमतें हासिल कीं और इबादत की है। रोजा रखा, नमाजे तरावीह अदा की। वह मुसलमान खुशनसीब हैं जो ईद के बाद भी रोजा रखते हैं। नबी-ए-करीम ने फरमाया कि माहे शव्वाल के जो मुसलमान छह रोजे रखेगा तो अल्लाह उसे पूरे साल के रोजों का सवाब अता फरमा देगा। कहा कि तलाक के ऊपर उनका ठेका, वक्फ के ऊपर उनका ठेका, अब हमारे पास क्या है। कहा कि अल्लाह से दुआ करो की बारेताअला दीन की हिफाजत करे। जरूरत इस बात की है हम इत्तेहाद पैदा करें। कहा कि दीन कभी हुकूमत और इक्तेदार के हाथों में नहीं चला। यह अल्लाह के करम से मुसलमानों के घरों से चलता है। इसके बाद मौलाना ने अमन और मुल्को-कौम की तरक्की के लिए दुआ कराई।

ये भी पढ़ें - रामपुर: शादी का झांसा देकर युवती से किया गलत काम...युवक पर रिपोर्ट दर्ज