कानपुर में माैरंग लदा डंपर किसान के घर में घुसा: कमरे में पहुंचते ही चीखने लगे लोग, सामान भी हुआ क्षतिग्रस्त

कानपुर में माैरंग लदा डंपर किसान के घर में घुसा: कमरे में पहुंचते ही चीखने लगे लोग, सामान भी हुआ क्षतिग्रस्त

कानपुर, अमृत विचार। अफजलपुर गांव में रविवार देर रात अनियंत्रित मौरंग लदा डंपर हाईवे किनारे स्थित किसान के घर में घुस गया। जिसमें चालक व क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए। मकान के आगे के हिस्से पर खड़ी कार व बाइक समेत लाखों का सामान क्षतिग्रस्त हो गया। परिवार मकान के पिछले हिस्से के कमरे में सो रहा था। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पतारा जगदीशपुर निवासी चालक 27 वर्षीय धर्मराज रविवार देर रात हमीरपुर से डंपर पर मौरंग लाद कर पड़ोसी 32 वर्षीय क्लीनर बड़े राजा संग लखनऊ जा रहा था। अफजलपुर गांव के पास धर्मराज को नींद आ गई। जिससे डंपर अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे स्थित किसान मोहित यादव के मकान में घुस गया। डंपर मुख्य द्वार की दीवार तोड़ता हुआ आगे कमरे में घुस गया। 

जिसमें एक कार व बाइक समेत किसान का लाखों का सामान क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में चालक व क्लीनर दोनों डंपर की केबिन में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को गंभीर हालत में हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- कानपुर के कर्नलगंज में बंद पड़े मंदिर को महापौर प्रमिला पांडेय ने खुलवाया: खुश होकर लोग बोले- अब रोजाना करेंगे पूजा