कानपुर में तेज रफ्तार ट्रेलर ने ट्रैक्टर में मारी टक्कर: हादसे में एक की मौत व चार लोग घायल
On
कानपुर, अमृत विचार। बिठूर थानाक्षेत्र के अंतर्गत नारामऊ स्थित वैष्णों मंदिर के निकट स्थित पेट्रोल पंप के पास सोमवार देर रात तेज रफ्तार ट्रेलर ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रेलर अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गया गया। ट्रैक्टर चालक के साथ बैठी हुई एक सवारी भी गंभीर रूप से घायल हो गईं। जबकि ट्रेलर चालक बुरी तरह से घायल हो गया।
ट्रेलर की बॉडी में फंसे परिचालक को कड़ी मशक्क्त के बाद पुलिस कर्मियों ने बाहर निकलवा कर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया। हादसे में एक की माैत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।