मुरादाबाद : किसान दिवस पर 38 किसानों को किया गया सम्मानित, चौधरी चरण सिंह को दी श्रद्धांजलि
मुरादाबाद, अमृत विचार। सोमवार को भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती को किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया। पंचायत भवन में किसान गोष्ठी एवं किसान मेले में जनपद के 38 किसानों को सम्मानित किया गया। इससे पहले जिला अधिकारी अनुज सिंह, सीडीओ सुमित यादव ने किसान मेले एवं किसान गोष्ठी का फीता काटकर शुभारंभ किया। इसके बाद दीप प्रज्वलित कर किसानों के साथ देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
सोमवार को पंचायत भवन लगे किसान मेले में कृषि से संबंधित स्टॉल पर कृषि उत्पादन मंडी, पशुपालन विभाग, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन समेत अन्य विभागों के स्टॉल पर मौजूद विशेषज्ञों से जिला अधिकारी ने कृषि से संबंधित खाद-बीज और मिलेट्स से बने उत्पाद के बारे में जानकारी की।
पंचायत भवन में किसान गोष्ठी एवं किसान मेले में लगे स्टॉल पर खेती से संबंधित जानकारी करते जिला अधिकारी अनुज सिंह, सीडीओ सुमित यादव, उप निदेशक कृषि संतोष कुमार।
इसके बाद पंचायत भवन सभागार में मौजूद किसानों को सरकार द्वारा उनके लिए चलाई गई योजनाओं के बारे में अलग-अलग विभाग के अध्यक्षों ने जानकारी दी। वहीं किसान सम्मान के लिए 2023 में गन्ना फसल के कप कटिंग के परिणाम के आधार पर 38 किसानों को जिला अधिकारी अनुज सिंह और मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव ने सम्मानित किया।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार