Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक की मौत का मामला: Australia से Kanpur पहुंचा भाई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने

Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक की मौत का मामला: Australia से Kanpur पहुंचा भाई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी के सदानंद नगर में नवविवाहिता सोनाली के साथ हनीमून पर गोवा से लौटकर आए रिलायंस कंपनी के ऑडिटर आकाश सिंह के संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिलने के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने से बिसरा सुरक्षित किया गया। 

परिजन हैरान हैं, कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि हस्ती खेलती जिंदगी पलभर में उजड़ गई। वहीं अभी तक पत्नी के हाथों की मेहंदी तक नहीं छूटी थी। मृतक आकाश का बड़ा भाई अतुल सूचना के बाद आस्ट्रेलिया से मलेशिया से दिल्ली होते देर रात घर पहुंचा।   

आकाश के बहनोई तीर्थराज सिंह के अनुसार उसकी कंपनी की ओर से पूरे शरीर का बॉडी चेकअप होता था। अतुल की तीनों बहनों की शादी हो चुकी है। उसकी शादी 13 दिन पहले 9 दिसंबर को हुई थी। शादी के बाद उसके बहुत सारे प्लान थे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर रात ही लौटे थे। परिजनों ने बताया कि गोवा से लौटने पर सोनाली लखनऊ अपने मायके में ही रुक गई थी, जबकि आकाश घर आ कानपुर आ गया था। शनिवार दोपहर जब उनका पारिवारिक जिगरी कैप्टन दोस्त राहुल घर पहुंचा तो आकाश को बेड पर पड़ा देखा। 

इस पर उसने परिजनों को सूचना देने के साथ उसे कांशीराम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस को सूचना दी गई। बहनोई के अनुसार पति की मौत के बाद पत्नी की हालत बिगड़ गई। वह कई बार बदहवास हो गई। परिजनों ने उसे ढांढस बंधाया। इस संबंध में चकेरी प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार दुबे ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बिसरा सुरक्षित किया गया है। मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। फिर भी मामले की जांच की जा रही है। परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में पेंटर की मौत, हत्या की आशंका: रात भर तलाशते रहे परिजन, सुबह मिली लाश, साइकिल, मोबाइल गायब

ताजा समाचार