शाहजहांपुर: चेकिंग को गई बिजली विभाग की टीम से की बदसलूकी तो रिपोर्ट दर्ज
शाहजहांपुर, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला मेहमान शाह में अवर अभियंता टीम के साथ बिजली चोरी की चेकिंग करने गए बिजली उपभोक्ताओं ने टीम के साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। उपभोक्ताओं ने एक कर्मचारी की बाइक छीन ली। पुलिस के पहुंचने पर बाइक छोड़कर भाग गए। पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने आदि की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
चौक कोतवाली के मोहल्ला अब्दुल्लागंज निवासी 33-11 केवी अवर अभियंता राजेश कुमार सैनी ने बताया कि अधिकारियों के आदेश पर रविवार सुबह चार बजे टीजी-2 अजय कुमार, राहुल कुमार, राकेश विश्वकर्मा, रामदास वर्मा, संविदा कर्मचारी मोहसिन, फैसल आदि के साथ मार्निंग मास रेड की गई। मोहल्ला मेहमान शाह में बिजली की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान विद्ययुत उपभोक्ता शकील शाह, शफायत शाह और दस लोग एकत्रित हो गए। उन्होंने बताया कि जांच टीम के साथ आरोपी गाली-गलौज करने लगे ओर जान से मारने की धमकी देने लगे। आरोप है कि एक सरकारी कर्मचारी की आरोपियों ने बाइक छीन ली। अवर अभियंता ने डायल 112 को सूचना दी। डायल 112 के सिपाही मौके पर पहुंचे और आरोपी बाइक छोड़कर भाग गए। आरोप है कि आरोपियों ने सरकारी कार्य में बाधा डाली और जान से मारने की धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक राजीव तोमर ने बताया कि मोहल्ला मेहमानशाह के शकील, शफायत और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: वजीरपुर में पैंटून पुल के निर्माण के समर्थन में उतरे आंवला सांसद नीरज मौर्य