UPPSC PCS Exam: कानपुर में अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष में चिल्लाने लगा, फाड़ी OMR सीट, पिता बोले- IAS और PRE क्वालीफाई कर चुका, लेकिन...
कानपुर, अमृत विचार। पीपीएन इंटर कॉलेज में पीसीएस प्री परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी जोर-जोर से चिल्लाने लगा और ओएमआर शीट फाड़ डाली। परीक्षा केंद्र पर मौजूद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर थाने भेज दिया।
डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि प्रयागराज के सलइया खुर्द खीरी मेजा निवासी अजय का दूसरी पाली में परीक्षा के दौरान बीपी हाई हो गया। जिसकी वजह से वह चीखने चिल्लाने लगा और ओएमआर शीट फाड़ डाली। केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर अजय के खिलाफ देर शाम कर्नलगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की और परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने अजय के मानसिक बीमार होने की बात कही। अजय के पिता लालमणि ने पुलिस को बताया कि कई बार आईएएस और पीसीएस प्री क्वालीफाई कर चुका है, लेकिन सेलेक्शन नहीं होने के चलते मानसिक बीमार हो गया है। इलाज भी चल रहा है।
ये भी पढ़ें- कानपुर दक्षिण जाने वाले लोगों को अब इन जगहों पर जाम से मिलेगी निजात: एलिवेटेड रोड बनने से आवागमन होगा आसान