AI के इस कोर्स को करने से मिलेगी मोटी सैलरी, कमा पाएंगे लाखों रुपए

AI के इस कोर्स को करने से मिलेगी मोटी सैलरी, कमा पाएंगे लाखों रुपए

लखनऊ, अमृत विचारः अतुल सुभाष...ये नाम तो आप लोगों ने सोशल मीडिया पर काफी सुना होगा। ये नाम कुछ दिनों से काफी चर्चा में हैं। अतुल ने परिवारिक कलह की वजह से आत्महत्या कर ली थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अतुल क्या काम करते थे, नहीं तो हम आपको बताते हैं। वह एक एआई इंजीनियर थे। आइए जानते हैं एआई इंजीनियर बनने के लिए आपको क्या-क्या तैयारी करनी चाहिए। 

लाइफस्टाइल का हिस्सा बन चुके आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मांग बढ़ती जा रही है। लोग इसके तरह-तरह के फीचर्स और अपग्रेडेशन के दीवाने हो रहे हैं। कोरोना महामारी के बाद एआई की डिमांड और भी बढ़ गई है। एआई ने देश से लेकर विदेश में करियर बनाने वालों के लिए नए अवसर पैदा किए हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि अगले कुछ सालों में इसका दायरा बढ़ कर तीन गुना हो जाएगा।

यहां हैं AI के प्रमुख कोर्स
मशीन लर्निंग एंड एआई में पीजी प्रोग्राम– International Institute of Information technology (IIIT)– बैंगलोर, IIT मुंबई- फाउंडेशन ऑफ एआई एंड मशीन लर्निंग, IIIT हैदराबाद – एआई एंड मशीन लर्निंग में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम – ग्रेट लर्निंग इंस्टीट्यूट, गुड़गांव – फुल स्टैक मशीन लर्निंग एंड एआई प्रोग्राम – जिगसॉ एकेडेमी, बैंगलोर – एआई एंड डीप लर्निंग में पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट प्रोग्राम – मणिपाल प्रोलर्न, बंगलुरू।

यहां से कर सकते हैं कोर्स
IIT, खड़गपुर, दिल्ली, कानपुर, मद्रास, मुंबई, गुवाहाटी, रुड़की– इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बंगलुरू– नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली– बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (बिट्स), पिलानी

CAIR (सेंटर फॉर आर्टिफिशल इंटेलिजेंस ऐंड रोबोटिक्स), बंगलुरू – नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, मैसूर– इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद– यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद। इसके अलावा डिस्टेंस लर्निंग कोर्स में भी पार्ट ले सकते हैं। 

कैसे करें करियर की शुरुआत
एआई (AI) कोर्स करने और इसमें करियर बनाने के लिए कंप्यूटर साइंस और मैथमेटिक्स की नॉलेज होना जरूरी है। इंजीनियरिंग करने के बाद इसमें करियर की शुरुआत की जा सकती है। यह डिग्री कंप्यूटर साइंस, सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी, गणित, इलेक्ट्रोनिक्स जैसे सब्जेक्ट्स में होनी चाहिए। कुछ जगहों पर एआई कोर्स में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम भी क्लियर करना होगा।

कितनी मिलेगी सैलरी
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में डिग्री रखने वालो की स्टार्टिंग सैलरी 50-60 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये प्रतिमाह तक हो सकती है। एआई प्रोफेशनल्स के लिए नौकरी की संभावना सबसे अधिक बेंगलुरु में है, वह इंडस्ट्रियल हब कहा जाता है। दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद में भी इसका काफी ज्यादा स्कोप है। वहां 10 लाख से लेकर 20 लाख सालाना पैकेज मिल जाता है।

यह भी पढ़ेः IPO 2024: आईपीओ बाजार ने तोड़े कई Records, इन कंपनियों ने किया 1.6 लाख करोड़ का प्रॉफिट

ताजा समाचार