Shahjahanpur: टीचर की हत्या, सगे जीजा ने घर में घुसकर चाकू से काट दिया गला
शाहजहांपुर, अमृत विचार। शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला लाला तेली बजरिया में बहनोई ने दिनदहाड़े घर में घुसकर प्राइवेट महिला टीचर कोमल सक्सेना की गला रेत कर हत्या कर दी। जिससे सनसनी फैल गई। सूचना पर एसपी राजेश एस, एएसपी सिटी सदर थाना पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना कर हत्यारोपी को पकड़ने के निर्देश दिए। हत्यारोपी को कुछ ही देर में पुलिस की दो टीमों ने हिरासत में ले लिया।
एसपी राजेश एस ने बताया कि मौका मुआयना करने पर परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय कोमल सक्सेना की हत्या उसके सगे बहनोई ने घर में घुसकर गला रेत कर की है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी बहनोई अपने भाई के साथ कोमल की शादी करवा चाह रहा था, जब उसके मन का नहीं हुआ तो वह मंगलवार दिन में लाला तेली बजरिया स्थित कोमल के घर आया और चाकू से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी।
मौका मुआयना करके जानकारी लेने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों को लगाया। सदर पुलिस से जानकारी मिली है कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है कि हत्या की आखिर असली वजह क्या है।
यह भी पढ़ें- शाहजहापुर: पुलिस की आंख की किरकिरी बन गए काजल और लौंगश्री हत्याकांड