शाहजहांपुर: प्रेम विवाह करने वाले युवक के घर हमला, परिजनों से मारपीट...बहन का अपहरण

गन्ने के खेत से अपह्ता बरामद, महिला समेत छह लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शाहजहांपुर: प्रेम विवाह करने वाले युवक के घर हमला, परिजनों से मारपीट...बहन का अपहरण

निगोही, अमृत विचार। प्रेम विवाह करने वाले एक युवक के परिजन छह माह बाद घर लौटे तो प्रेमिका के ननिहाल वालों ने उन हमला बोल दिया। परिवार में जो भी मिला, उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी और कार के शीशे तोड़ डाले। इसके बाद युवक की बहन का अपहरण कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस रात भर अपह्त युवती व आरोपियों को तलाश करती रही। सोमवार दोपहर गन्ने के खेत से युवती का बरामद कर लिया। पुलिस ने इस मामले में पांच महिलाओं समेत छह लोगों को गिरफ्तार लिया। पकड़े गए लोगों पर विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

चौक कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती का निगोही क्षेत्र एक गांव में ननिहाल है। बतौर मेहमानी उसका ननिहाल में आना-जाना था। युवती की ननिहाल में रहने वाले युवक से संबंध हो गए। छह माह पहले युवक उसे लेकर चला गया और शादी कर ली। युवती के ननिहाल वालों ने युवक के परिजनों को धमकाया तो वह लोग भी डर की वजह से गांव छोड़कर रिश्तेदारी बरेली के फरीदपुर चले गए और मकान में ताला जड़ दिया था। रविवार शाम सात बजे युवक की मां, अपनी 19 वर्षीय बेटी, अधिवक्ता समेत दो अन्य लोगों के साथ घरेलू सामान व गर्म कपड़े लेने के लिए गांव लौटे तो इस बात की जानकारी युवक की प्रेमिका के ननिहाल वालों को लग गई। युवक के घर वालों की गांव में आकर जैसे ही कार रूकी, तभी प्रेमिका के ननिहाल वालों ने युवक के परिजनों की घेराबंदी कर उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने कार के शीशे तोड़ डाले और साथ आए अधिवक्ता व एक अन्य व्यक्ति को मकान से खींचकर बेरहमी से पीटा। इनमें एक के सिर व दूसरे के पैर में गंभीर चोट आई। इस बीच उनकी बेटी का अपहरण कर लिया। पीड़ित पक्ष ने किसी तरह डायल 112 पर सूचना दी। कुछ देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन स्थिति को गंभीर देखते हुए निगोही थाने पर सूचना दी। रात करीब आठ बजे इंस्पेक्टर अरविंद सिंह चौहान पुलिस बल के साथ पहुंचे और घायलों को सीएचसी भेजा। यहां से दोनों को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। युवती के अपहरण की सूचना अधिकारियों को दी गई। इसके बाद पुलिस टीम ने रात में ही खोजबीन शुरू की। सोमवार दोपहर करीब 12:50 बजे गांव स्थित नदी के किनारे गन्ने के खेत में अपहृत युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस ने पांच महिलाओं समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

एएसपी सिटी ने संभाली कमान, कई थानों का पुलिस फोर्स पहुंचा गांव
अपहरण की जानकारी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी सिटी संजय कुमार ने युवती की बरामदगी के लिए खुद मोर्चा संभाला और सीओ सदर प्रयांक जैन एसओजी, सर्विलांस सेल की टीम के साथ गांव पहुंच गए। मौके पर कटरा, खुदागंज रोजा, तिलहर का पुलिस फोर्स को भी बुला लिया। पीड़ित महिला से जानकारी लेने के बाद पुलिस ने युवती की बरामदगी के प्रयास शुरू किए। घरों में दबिश देने के साथ बाग और खेत तक में तलाश की गई। सोमवार दोपहर करीब 12:50 बजे गांव स्थित नदी के किनारे गन्ने के खेत में अपहृत युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस ने पांच महिलाओं समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

ताजा समाचार

ट्रैक पर छोड़ी बाइक से टकराई महाबोधि एक्सप्रेस: कानपुर देहात में बंद रेलवे क्रासिंग से ट्रैक पार करते समय हुआ तेज धमाका
Prayagraj News : रुपयों के लेनदेन का ऑडियो वायरल, एसआई व ट्रेनी दरोगा पर गिरी गाज
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : एनजीटी को है पर्यावरणीय मुआवजा निर्धारित करने का अधिकार
केजीएमयू : रक्तदान को लेकर युवाओं में दिखा उत्साह, जरूरतमंद मरीजों को मिलेगी मदद
Lucknow News : गुटखा न देने पर लविवि के रिटायर्ड कर्मचारी ने झोंका फायर
सहकर्मी ने वायरल किये महिला के अश्लील फोटोग्राफ: संबंध बनाने के लिए बनाया दबाव, विरोध करने पर बेटियों को धमकाया