कासगंज: सोरों जी मेले में मनचले कर रहे थे अश्लील हरकत, वीडियो वायरल हुआ तो तीन पकड़े

एक दिन पहले भी उत्पात कर झगड़ने का वीडियो हुआ था वायरल

कासगंज: सोरों जी मेले में मनचले कर रहे थे अश्लील हरकत, वीडियो वायरल हुआ तो तीन पकड़े

सोरों, अमृत विचार। सोरों जी मेला मार्गशीर्ष में तीन मनचलों के द्वारा उत्पात किया जा रहा था। जिससे महिलाओं को परेशानी हो रही थी। इसकी वीडियो शुक्रवार को वायरल हो गई। यह वीडियो सोरों पुलिस को मिली। पुलिस को शनिवार को भी तीनों के मेले में होने और अश्लील हरकतों के करने की सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

मेला मार्गशीर्ष में तीन लोगों के उत्पात करने और महिलाओं को हो रही परेशानी हो लेकर वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। शनिवार की शाम मेले में तीनों जब पहुंचे और फिर से अश्लील हरकतें और उत्पात करने लगे तो इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दे दी। पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंच गई और तीनों मनचलों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार हुए आरोपियों में लखवीर, राहुल एवं दीपक निवासी बदरिया हैं। पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर थाना ले आई।

इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि तीनों आरोपियों को पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद ऑपरेशन मजनू के तहत गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।