अमरोहा: जहां हिंदू घटा वहां धर्मांतरण हुआ या फिर उसे मार दिया गया-राजकुमार
शौर्ययात्रा से पहले बजरंग दल के प्रांतीय मंत्री ने सभा को किया संबोधित

हसनपुर, अमृत विचार। हसनपुर नगर में रविवार को बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद की ओर से हर्षोल्लास के साथ शौर्ययात्रा निकाली गई। ड्रोन कैमरों से इसकी निगरानी की गई। युवाओं ने जय श्रीराम हर-हर महादेव के नारे लगाए। एसडीएम, सीओ और पुलिस बल सुरक्षा के लिए शौर्ययात्रा में शामिल रहा।
शौर्ययात्रा शुरू होने से पहले श्रीमती सुखदेवी इंटर कॉलेज में कार्यक्रम में हिंदू संगठनों के लोगों को संबोधित करते हुए बजरंग दल के प्रांतीय मंत्री राजकुमार डूंगर ने कहा कि बहन बेटियों के साथ अब लव जिहाद नहीं होगा और न ही गोहत्या करने दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि मुगलों ने भारत माता पर आक्रमण कर नुकसान पहुंचाया था। जहां हिंदू घटा है, वहां धर्मांतारण हुआ है या उसे मार दिया गया। हिंदुओं की जनसंख्या कम होती चली जा रही है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जरूर बन गया है, लेकिन वहां पर बीज रह गया है। उस बीज से चौकस रहना है। हिंदू न डरा है और न ही डरेगा। भारत को अखंड भारत बनाने का प्रयास जारी है। अब हिंदू 1947 वाला नहीं है। 2024 वाला हिंदू है। हिंदू जागरूक हो चुका है। लव जिहाद को भगाने का काम कर रहा है। कार्यक्रम के बाद सुखदेवी इंटर कॉलेज से शौर्ययात्रा प्रारंभ हुई। यह यात्रा संभल रोड तिराहा, पुराना डाकखाना, जामा मस्जिद, रहरा रोड से वापस मुख्य बाजार, आंबेडकर पार्क, अमरोहा बस स्टैंड होते हुए सुखदेवी इंटर कॉलेज में पहुंचकर संपन्न हुई। पीएसी व पुलिस बल के साथ अधिकारी शौर्ययात्रा में चल रहे थे। पुलिस प्रशासन ने इस यात्रा को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने के लिए कड़े बंदोबस्त किए थे। यात्रा के मार्ग पर ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई। इस दौरान स्वामी हरमनोज दास, बंटी चौहान, संजीव चौहान, विमल अग्रवाल, अशोक सैनी, कुशल चौधरी, वीरेंद्र शर्मा, शिवम त्यागी, विपिन अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, संदीप गुप्ता, दिनेश अग्रवाल, कविता सैनी, गिरजा शंकर बंसल, प्रिंस चौधरी आदि मौजूद रहे।