लखीमपुर खीरी: आबकारी इंस्पेक्टर के साथ अभद्रता, चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
शराब की दुकान पर निरीक्षण करने गए थे, बाहर खींचने का किया प्रयास
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर में सेठघाट चौराहा स्थित देशी शराब की दुकान का निरीक्षण करने गए आबकारी निरीक्षक अवधेश कुमार से दुकान में बैठे चार युवकों ने गाली गलौज कर खूब अभद्रता की। उनका हाथ पकड़कर दुकान से बाहर खींचने का प्रयास किया। उन्होंने किसी तरह कमरे में घुस कर अपनी जान बचाई। पुलिस ने आबकारी निरीक्षक की तहरीर पर चार अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
आबकारी निरीक्षक अवधेश कुमार ने बताया कि वह शाम को सेठघाट चौराहा स्थित देशी शराब की दुकान का आकस्मिक निरीक्षण करने गए थे। जहां कैंटीन के अंदर कुछ लोग बैठकर शराब पी रहे थे। वह दुकान में बैठे युवक से पूछताछ कर रहे थे। इस पर आरोपी भड़क गए और विरोध करते हुए बहसबाजी करने लगे। आबकारी निरीक्षक ने आरोपियों को बताया कि दुकान का विक्रेता अनाधिकृत है, इसलिये उनसे पूछताछ कर रहा हूं। इसी पर चार युवक आक्रोशित हो गए। गाली गलौज करते हुए हाथ पकड़ कर बाहर खींचने लगे। किसी तरह कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर अपनी जान बचाई और चारों आरोपियों के फोटो व वीडियो बना लिया। आस-पास के लोगों के इकट्ठा होने पर आरोपी भाग खड़े हुए। सभी आरोपी दुकान के बगल के वाल्मीकि नगर के रहने वाले हैं। शहर कोतवाल अंबर सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक की तहरीर पर चारों अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। वीडियो और फोटो के आधार पर उनकी पहचान कराई जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
