कानपुर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मवेशी लदी गाड़ी रोकी: पुलिस ने ट्रक चालक और दो साथियों को हिरासत में लिया
On
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शनिवार सुबह मवेशी लदी गाड़ी राेकी। इस दौरान बजरंग दल के महानगर प्रमुख कृष्णा तिवारी पर हमला करने का प्रयास हुआ। वह बाल-बाल बच गए। उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। तलाशी के दौरान ट्रकों से भैंस के पड़वे मिले। पुलिस ने ट्रक चालक और उसके दो साथियों को हिरासत में ले लिया। मामला बिठूर थानाक्षेत्र के गंगा बैराज मंधना हाईवे का है।
ये भी पढ़ें- कानपुर कचहरी में हंगामा...मारपीट: महिला के कपड़े फाड़ने का किया प्रयास, अधिवक्ता-दंपति पर FIR