Kanpur में गवाह को धमकाने आए दो युवक गिरफ्तार: देशी पिस्टल साथ लाए थे, आज कोर्ट में होनी है भाई की पेशी
कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर पुलिस ने सोमवार देर रात गश्त के दौरान आवास विकास तीन में पुलिस लिखी थार सवार दो युवकों की गाड़ी से अवैध देशी पिस्टल बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। युवक धोखाधड़ी के मामले में बंद अपने भाई के खिलाफ गवाह बने युवक को धमकाने आए थे।
गाजियाबाद के साहिबाबाद निवासी वरुण वीर सिंह वैभव कंस्ट्रक्शन फर्म के मलिक है। वर्तमान में उनकी कंपनी कानपुर मेट्रो के स्टेशन निर्माण का कार्य कर रही है। फर्म में मैटेरियल मैनेजमेंट का काम देखने वाले गाजियाबाद निवासी सचिन कुमार लाखों रुपए की निर्माण समग्री , 85 टन सरिया, 600 व 3000 प्लाई के बेटन फर्जी दस्तावेजों के सहारे स्क्रैप में बेंचने के मामले में जेल में बंद है। बुधवार को कानपुर न्यायालय में सचिन की जमानत के लिए सुनवाई होनी है।
इसी को लेकर सोमवार देर रात सचिन का भाई कपिल कुमार अपने साथी रवि सिंह उर्फ हेमंत के साथ पुलिस लिखी थार गाड़ी से कल्याणपुर पहुंचा, जहां गश्त के दौरान वाहन चेकिंग कर रही पुलिस ने गाड़ी से देसी पिस्टल व चार कारतूस बरामद कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक कपिल आवास विकास तीन क्षेत्र निवासी सचिन के खिलाफ गवाह बने युवक को धमकाने आया था। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़े गए युवक के भाई की बुधवार को न्यायालय में पेशी होनी है। भाई से मिलने के लिए अपने दोस्त के साथ आए युवक को अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें- Kanpur में सीसामऊ नाले की स्लैब टूटने से बच्ची की मौत...खेलते समय नाले में गिरी थी, 500 मीटर दूर प्लांट की जाली फंसी मिली