Kanpur: जरीब चौकी पर बनेगा एलिवेटेड फ्लाईओवर, एनएच पीडब्ल्यूडी करेगा निर्माण, डीपीआर तैयार
गोल चौराहा से रामादेवी तक बनने वाली एलिवेटेड रोड इस फ्लाईओवर के ऊपर से गुजरेगी
कानपुर, अमृत विचार। जरीब चौकी चौराहे पर लगने वाले चौतरफा यातायात जाम की समस्या का निदान करने के लिए एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाने का फैसला लिया गया है। इसका निर्माण एनएच पीडब्ल्यूडी द्वारा कराया जाएगा। विभाग ने एलिवेटेड फ्लाईओवर की निर्माण लागत 376 करोड़ रुपये प्रस्तावित की है। एनएच पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने प्रस्ताव संस्तुति के लिए मुख्यालय भेजा है। मंजूरी मिलते ही जरीब चौकी चौराहे पर यूटिलिटी शिफ्टिंग का काम शुरू होगा। इसी के साथ एलिवेटेड फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
जरीब चौकी शहर का व्यस्तम चौराहा है। यहां जीटीरोड, कालपी रोड, पीरोड और सेंट्रल स्टेशन आने-जाने के मार्ग मिलते हैं। जीटी रोड और कालपी रोड के कारण भारी वाहनों की दबाव ज्यादा रहता है। इसके कारण चौराहे पर चौतरफा जाम की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में जब बीच-बीच में रेलवे क्रासिंग बंद हो जाती है तो जाम और विकराल हो जाता है।
इस समस्या के समाधान के लिए यातायात पुलिस ने जीटी रोड पर गुंजन टॉकीज के पास वाहनों के मुड़ने के लिए कट बनाया है, लेकिन इससे वहां से मुड़ने वाले वाहनों और जरीब चौकी की ओर आने वाले वाहनों के कारण समस्या का पूरी तरह निदान नहीं हुआ है। भारी वाहनों के दबाव के कारण रात में भी यहां जाम लगने से अक्सर लोगों की ट्रेनें छूट जाती हैं।
जरीब चौकी पर जाम के झाम से लोगों को बचाने के लिए पहले यहां मल्टी डायरेक्शन अंडरपास बनाने का निर्णय एनएच पीडब्ल्यूडी ने लिया था, लेकिन इस अंडरपास के निर्माण में भारी भरकम बजट और तकनीकी दिक्कतों के कारण बाद में इरादा छोड़ दिया गया। इसके बाद ही चौराहे पर एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाने का फैसला लिया गया।
जीटी रोड पर फोरलेन, कालपी रोड पर टू लेन होगा फ्लाईओवर
जरीब चौकी चौराहे पर एलिवेटेड फ्लाईओवर की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए गाजियाबाद की कंसल्टेंट टीम ने सर्वे करने के बाद डिजाइन तैयार कर ली है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक एलिवेटेड फ्लाईओवर प्लस (+) के आकार का होगा, ताकि चारों दिशा से आने वाले वाहनों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। घंटाघर जाने वाली सड़क पर जगह के अभाव में दो लेन का बनाया जाएगा, जबकि जीटी रोड के ऊपर फोरलेन निर्माण होगा।
100 करोड़ से यूटिलिटी शिफ्टिंग का काम
एलिवेटेड फ्लाईओवर के निर्माण से पहले 100 करोड़ रुपये से यूटिलिटी शिफ्टिंग का कार्य होगा। यूटिलिटी शिफ्टिंग के लिए केस्को, सीयूजीएल, जलकल, जल निगम समेत अन्य संबंधित विभागों को पत्र लिखा गया है। ताकि संस्तुति मिलने पर निर्माण में संबंधित विभागों की वजह से किसी दिक्कत या देरी का सामना न करना पड़े।
जीटी रोड पर 800 मीटर, कालपीरोड से संगीत तक 1 किमी लंबाई
कंसल्टेंट टीम के सर्वे और डिजाइन के मुताबिक कालपी रोड की तरफ कमला क्लब से घंटाघर मार्ग पर संगीत टाकीज आचार्य नगर मोड़ के पास तक टू लेन एलिवेटेड मार्ग होगा। इसकी लंबाई एक किलोमीटर होगी। जीटी रोड पर बाबा सिंह ढाल के पास से सिटी क्लब के पास तक फोरलेन मार्ग बनेगा। इस तरह जरीब चौकी चौराहे पर स्थापित महाराणा प्रताप की मूर्ति से जीटी रोड पर सिटी क्लब से बाबा सिंह ढाल की तक फ्लाईओवर की लंबाई 800 मीटर होगी।
डिजाइन और डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। शासन में परीक्षण के बाद बजट निर्धारण की प्रक्रिया होगी। यह प्रोजेक्ट जरीब चौकी चौराहे पर लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाएगा।– विजय कुमार सेन, परियोजना प्रबंधक सेतु निगम