बदायूं: महिला की मौत, पति समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
मृत महिला के पिता ने पति, सास व ससुर पर आरोप लगाते हुए दी थी तहरीर
बदायूं, अमृत विचार। अलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मायका पक्ष पहुंचा। महिला के पति, सास व ससुर पर अतिरिक्त दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
थाना अलापुर क्षेत्र के गांव इमादपुर निवासी करिश्मा (19) पत्नी अर्जुन का शव फंदे पर लटका मिला। करिश्मा के पिता जिला बरेली के थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के गांव जरौल निवासी सत्यपाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी बेटी की शादी लगभग छह महीने पहले अर्जुन पुत्र पप्पू के साथ हुई थी। ससुरालीजन शादी के बाद से ही अतिरिक्त दहेज में बाइक और फ्रिज की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर करिश्मा को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। आरोप है कि पति, सास ज्ञानदेवी व ससुर पप्पू ने करिश्मा को फंदे पर लटकाकर मारा है। सत्यपाल ने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर धनंजय सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - बदायूं: बांग्लादेश में हिंदुओं तो संभल में मुसलमानों के साथ हो रहा अन्याय-पूर्व मंत्री