मुरादाबाद : महंगे शौक पूरे करने को बने ऑटो लिफ्टर, प्रापर्टी डीलर का बेटा समेत तीन गिरफ्तार

गलशहीद थाना पुलिस ने आरोपियों से बरामद की चोरी की 13 बाइकें

मुरादाबाद : महंगे शौक पूरे करने को बने ऑटो लिफ्टर, प्रापर्टी डीलर का बेटा समेत तीन गिरफ्तार

मुरादाबाद, अमृत विचार। गलशहीद थाना पुलिस को बुधवार की सुबह बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पुलिस ने तीन शातिर ऑटो लिफ्टरों को गिरफ्तार किया है। जिनकी निशानदेही पर चोरी की गईं 13 बाइकें बरामद की गईं हैं। उनके कब्जे से छह मास्टर चाबियां भी बरामद की गईं। आरोपी बाइकों को बेचने की फिराक में थे। पुलिस पकड़े गए ऑटो लिफ्टरों का पूरा नेटवर्क खंगालने में जुट गई है।

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि थाना गलशहीद पुलिस द्वारा पकड़े गए ऑटो लिफ्टर रमन, अयान व हुसैन निवासी ग्राम सैदनगर थाना टांडा जनपद रामपुर के रहने वाले हैं। जिसमें अयान इंटर पास है। उसके पिता प्रापर्टी डीलर हैं। तीनों आरोपी शातिर दिमाग हैं। आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उनसे चोरी की 13 बाइकें बरामद कर ली हैं। वहीं थानाध्यक्ष गलशहीद सौरभ त्यागी ने बताया कि डॉ. अलतमश निवासी ग्राम मलहुपुरा थाना भगतपुर द्वारा बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस सीसीटीवी कैमरों के आधार पर ऑटो लिफ्टरों तक पहुंची। पूछताछ की तो लगातार गुमराह करते रहे। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने सब सच उगल दिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 13 बाइकें भी बरामद कर लीं। इसके अलावा 6 मास्टर चाबियां भी बरामद की गई हैं। तीनों ने पूछताछ में बताया कि महंगे शौक पूरे करने के लिए ऑटो लिफ्टर बन गए। भीड़भाड़ वाले इलाकों से बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : फिल्मी स्टाइल में दबंगों ने टीएमयू की बस पर किया पथराव, छात्राओं से छेड़छाड़