Barabanki News : टाइम सिटी के चेयरमैन समेत दर्जनभर लोगों पर धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज

Barabanki News : टाइम सिटी के चेयरमैन समेत दर्जनभर लोगों पर धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज

बाराबंकी, अमृत विचार। निवेशकों का धन हड़पकर फरार होने वाली टाइम सिटी ग्रुप के चेयरमैन सहित कम्पनी के दर्जनों पदाधिकारियों के खिलाफ देवा कोतवाली में धोखाधड़ी सहित गंभीर धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया है। यह केस पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दर्ज किया गया है। टाइम सिटी ग्रुप के खिलाफ पहले भी केस दर्ज किए जा चुके हैंl

जनपद संतकबीर के कुर्थिया थाना अंतर्गत पिपरा कलां निवासी हरीराम ने पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि टाइम ग्रुप और उसके अंतर्गत आने वाली अन्य कंपनियों के चेयरमैन लखनऊ के विभवखण्ड गोमतीनगर निवासी पंकज कुमार पाठक ने एफडी और आरडी स्कीमों में तीन लाख रुपए जमा करवा लिए और यह विश्वास दिलाया कि जमा रुपया मैच्योरिटी का समय आने पर ब्याज सहित भुगतान कर दिया जाएगा। या फिर जमा किए गए धन से दोगुनी कीमत की जमीन का बैनामा प्रार्थी के पक्ष में किया जाएगा।

जिसको लेकर कई बार लखनऊ स्थित हेड ऑफिस में प्रार्थी से उनकी मुलाकात भी हुई और कई बार मीटिंग करके अपनी कंपनियों में संबंधित बहुत सारे दस्तावेज दिखाकर आरबीआई से प्राप्त लाइसेंस व अपनी जमीन प्लाटों के नक्शे, खसरा, खतौनी और लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा अप्रूव्ड प्लाटिंग के दस्तावेज भी दिखाएं। लेकिन बाद में पता चला की टाइम सिटी ग्रुप अपने निवेशकों का करोड़ों रुपए हड़प कर फरार हो गई है। देवा थाने की प्रभारी अधिकारी सीओ गरिमा पंत ने बताया कि टाइम सिटी ग्रुप के चेयरमैन पंकज कुमार पाठक और उनके सहयोगी संतोष कुमार सिंह, सुशील कुमार मिश्रा, अवनीश कुमार त्रिपाठी, हरिशंकर, राम कलेश पांडे, अजीत सिंह यादव, राहुल पांडे, सचिन शर्मा, सुशील यादव, बेबी पाठक, सूर्यभान सिंह, रीना शुक्ला और अशोक सिंह आदि के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है l

यह भी पढ़ें-Prayagraj News : बिना उचित शोध के दाखिल याचिका पर 75 हजार रुपए के जुर्माने को बरकरार रखा