Kanpur: अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी: ग्रीनपार्क को मिली यूपी व विदर्भ के बीच मुकाबले की मेजबानी, इस दिन से खेला जाएगा मैच...

Kanpur: अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी: ग्रीनपार्क को मिली यूपी व विदर्भ के बीच मुकाबले की मेजबानी, इस दिन से खेला जाएगा मैच...

कानपुर, अमृत विचार। बीसीसीआई की अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में यूपी व विदर्भ के बीच मुकाबले की मेजबानी ग्रीनपार्क स्टेडियम को मिली है। यूपी सात अंक के साथ एलीट ग्रुप सी में तीसरे स्थान पर है। ट्रॉफी में यूपी को कुल पांच मैच खेलने हैं। 28 नवंबर से होने वाले मैच की तैयारियों को शुरू करने के निर्देश ग्राउंड्समैन को दिए गए हैं। 

यूपीसीए मीडिया कमेटी के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में यूपी और विदर्भ मुकाबले की ग्रीनपार्क को मेजबानी मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि 28 नवंबर से यूपी और विदर्भ के बीच मुकाबला होगा। उन्होंने बताया कि एलीट ग्रुप सी में शामिल यूपी अभी तक दो मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें एक जीत व एक हार के साथ सात अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। 

कूच बिहार ट्रॉफी में यूपी को कुल पांच लीग मैच खेलने हैं, जिसमें दो मैच खेले जा चुके हैं। इसमें बरेली में पहले घरेलू मैच में उसे मध्य प्रदेश के हाथों 297 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। बिलासपुर में मेजबान हिमाचल प्रदेश को एक पारी 230 रनों से हराया था। 

यूपी का तीसरा मैच 20 नवंबर को आंध्र प्रदेश के खिलाफ मंगलागिरी में होगा। चौथा मैच ग्रीनपार्क स्टेडियम में 28 नवंबर को और आखिरी 6 दिसंबर को उत्तराखंड के खिलाफ काशीपुर में खेला जाएगा। यूपीसीए मीडिया कमेटी के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने बताया कि ग्राउंड्समैन को मैच की तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- LIVE: सपा सुप्रीमो अखिलेश बोले- सारे फोटो, वीडियो इकट्ठा करें, गड़बड़ी करने वाले पुलिस कर्मियों को नहीं बख्शेंगे, इन सबकी नौकरी, पीएफ, पेंशन जाएगी

 

ताजा समाचार

रुद्रपुर: डॉल्फिन श्रमिकों ने निकाला मौन जुलूस, पिछले 29 दिन से गांधी पार्क में अनशन में डटे हैं श्रमिक
Samagra 2024 Summit : ऐसी दुनियां बनाएं जहां वंचित बच्चे भी देख सकें सपने, Governor का बाल संरक्षण एवं बाल विकास के मुद्दे पर सुझाव
बाराबंकी: ग्रामीणों को समझाने पहुंचे भाजपा विधायक, नहीं बनी बात
हल्द्वानी: 22 नवंबर से मैदानी इलाकों में छाएगा कोहरा, ऊधमसिंह नगर जिले के लिए Yellow Alert
बदायूं: दरगाह आलिया कादरिया पर उर्स के दूसरे दिन भी उमड़ा जायरीन का सैलाब
गोंडा: खामियों पर कम्पोजिट विद्यालय पकड़ी मारुडीह की प्रधानाध्यापिका निलंबित, डीसी निर्माण को चेतावनी