Unnao: पिंजरे में कैद हुआ कटखना बंदर, जंगलों में छोड़ा गया, इलाके के लोगों ने ली राहत की सांस

Unnao: पिंजरे में कैद हुआ कटखना बंदर, जंगलों में छोड़ा गया, इलाके के लोगों ने ली राहत की सांस

उन्नाव, अमृत विचार। नगर के अंबिकापुरम् क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से एक कटखने बंदर का आतंक था, जिससे लोग परेशान हो गए थे। बंदर ने बच्चों और बुजुर्गों को काटकर घायल किया था, जिससे क्षेत्रीय लोगों में डर और चिंता का माहौल था। बंदर के उत्पात को लेकर स्थानीय लोगों ने पालिका प्रशासन से मदद की गुहार लगाई थी। जिस पर पालिका ने बंदर को पकड़ने के लिये टीम बुलाई। टीम ने बंदर को पकड़कर दूर जंगलों में छोड़ दिया।

पालिकाध्यक्ष कौमुदी पांडेय और अधिशासी अधिकारी मुकेश मिश्रा के निर्देश पर मंगलवार को पालिका ने क्षेत्रीय सभासद के घर की छत पर बंदर को पकड़ने के लिए पिंजरा लगवाया। पिंजरे में फल रखे गए थे, जिनसे बंदर को आकर्षित किया गया। जिसके बाद बंदर पिंजरे में फंस गया। बंदर के पिंजरे में बंद होने की सूचना फैलते ही आसपास के लोग अपनी छतों पर आकर तमाशा देखने लगे। 

कुछ लोगों ने बंदर की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर अपलोड की। पालिकाध्यक्ष कौमुदी पांडेय ने बताया कि बंदर को पकड़ने के लिए विशेष टीम को बुलाया गया था, जिसने पिंजरे में बंदर को सफलतापूर्वक पकड़ लिया। अब उसे दूर स्थित जंगल में छोड़ दिया जाएगा, ताकि वह किसी को फिर से नुकसान न पहुंचा सके। बंदर के पकड़े जाने के बाद क्षेत्रीय लोगों ने राहत की सांस ली और पालिका की कार्रवाई को सराहा।

यह भी पढ़ें- Kanpur: वोट प्रतिशत क्या तोड़ देगा सपा का तिलिस्म?...सीसामऊ सीट पर भाजपा से मिल सकती कड़ी टक्कर

 

ताजा समाचार

इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : चुनावी दुश्मनी चश्मदीद गवाहों के बयान को बदनाम करने का एकमात्र आधार नहीं
Parliament Session 2024: बैंककारी विधियां संशोधन विधेयक 2024 लोकसभा में पारित
Nitish Cabinet: पटना में बनेगा विश्व स्तरीय नेत्र अस्पताल, बिहार मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी 
संभल की आग में पाकिस्तान की चिंगारी! घटनास्थल से मिला पड़ोसी मुल्क का बना कारतूस
Kanpur: केडीए ने अवैध रूप से रह रहे लोगों को चेतावनी देकर किया बेदखल, मूल आवंटियों को दिए भवन
Kanpur: लेखपाल संघ के प्रदेश महामंत्री को महिला ने जड़े थप्पड़ पे थप्पड़, फाड़ी खसरे की रिपोर्ट, इस वजह से हुई थी नाराज...