मुरादाबाद : टीएमयू में एक और छात्र ने फंदे पर लटक कर दी जान

कमरे में पंखे के कुंदे पर लटकता मिला बीआरआईटी के छात्र का शव

मुरादाबाद : टीएमयू में एक और छात्र ने फंदे पर लटक कर दी जान

पाकबड़ा/मुरादाबाद, अमृत विचार। दिल्ली रोड स्थित तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय (टीएमयू) में छात्रों के आत्महत्या करने का सिलसिला रुक नहीं रहा है। टीएमयू के एक और छात्र ने बुधवार को हॉस्टल के कमरे में पंखे के कुंडे में फंदे से लटक कर जान दे दी। रूम मेट की सूचना पर टीएमयू प्रशासन ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी। पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। टीएमयू प्रशासन का कहना है कि मृतक छात्र के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। छात्र पढ़ाई में होशियार था। पुलिस छात्र के आत्महत्या के कारणों की तलाश कर रही है।

वाराणसी जिले के पांडेपुर निवासी अतुल तिवारी (22) पुत्र स्वतंत्र तिवारी टीएमयू में बीआरआईटी का प्रथम वर्ष का छात्र था। वह न्यू ब्वायज हॉस्टल के दूसरी मंजिल पर स्थित कमरा नंबर 210 बी में रहता था। वह बुधवार को अपने रूम में था। जब काफी देर हो गई तो उसके रूम पार्टनर आदित्य सिंह ने देखा कि रूम अंदर से बंद है। दरवाजा खटखटाने पर भी अंदर से कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद आदित्य ने इसकी सूचना उसने टीएमयू प्रशासन को दी। टीएमयू प्रशासन ने जाकर देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजा तोड़ा गया। अंदर देखा गया कि छात्र रस्सी के फंदे से पंखे के कुंडे में लटका हुआ था। इसकी सूचना पुलिस को दी। थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए। सूचना पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और मौके से साक्ष्य जुटाए। छात्र अतुल द्वारा हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या करने की सूचना पुलिस एवं टीएमयू प्रशासन ने मृतक छात्र के परिजनों को दी। परिजन तुरंत ही मुरादाबाद के लिए चल दिए। थाना प्रभारी ने बताया कि छात्र का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। परिजनों के मुरादाबाद पहुंचने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

टीएमयू के मीडिया प्रभारी डॉ. एमपी सिंह ने बताया कि शाम लगभग 4:25 बजे चीफ वार्डन द्वारा सूचना मिली कि बीआरआईटी प्रथम वर्ष के छात्र अतुल तिवारी पंखे से लटका हुआ है। तत्काल ही जिसकी सूचना थाना पाकबड़ा पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी। घटना की जानकारी छात्र के परिजनों दे दी गई है।

संसद तक उठा था टीएमयू की एमबीबीएस छात्रा की मौत का मुद्दा
तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय के मेडिकल कॉलेज की हरियाणा फरीदाबाद निवासी एमबीबीएस छात्रा नीरज भड़ाना की साल 2013 में 6 जुलाई को हुई मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी सुलझाने और टीएमयू में हो रही छात्रों की मौतों को लेकर संसद में भी मुद्दा उठ चुका है। अमरोहा से पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता कुंवर दानिश अली ने टीएमयू में हो रही छात्रों की मौतों का मामला संसद में उठाया था।

एमबीबीएस छात्रा नीरज भड़ाना के चाचा ज्ञानचंद भड़ाना ने अपनी भतीजी की मौत के मामले में दुष्कर्म के बाद हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा थाना पाकबड़ा में दर्ज कराया गया था। इसमें टीएमयू के कुलाधिपति सुरेश जैन के बेटे वाइस चेयरमैन मनीष जैन को नामजद कराया था। हालांकि जांच में मामला रफा-दफा हो गया। हालांकि इसके बाद भी टीएमयू में छात्रों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है।

9 जून को आगरा के अक्षय जैन ने किया था सुसाइड
टीएमयू में बीती 9 जून 2024 को आगरा के ग्वालियर रोड ब्राहमण सिटी निवासी अक्षय जैन टीएमयू में बीबीए फाइनल ईयर का छात्र था। वह बॉयज हॉस्टल के कमरा नंबर 428 में रहता था। अक्षय के जान देने के दो दिन पहले बीबीए के फाइनल एग्जाम समाप्त हुए थे, इसलिए उसके सभी रूम पार्टनर जा चुके थे। अक्षय जैन को अगले दिन अपने घर जाना था, लेकिन रात को वह हॉस्टल की मैस में खाना खाकर अपने कमरे में आ गया। इस दौरान उसने अपने कुछ दोस्तों से बातचीत की और फिर कमरे में आकर सोने चला गया। सुबह उसका शव फंदे पर लटका मिला था।