अमरोहा: खेत में पेड़ से लटका मिला किसान का शव

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

सैदनगली, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के खरसोली गांव में 35 वर्षीय युवक का शव गेहूं के खेत में शहतूत के पेड़ से दुपट्टे के सहारे लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बुधवार खरसौली गांव में 35 वर्षीय युवक का शव गेहूं के खेत में पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान धर्मपाल के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने खेत में काम करने के दौरान पेड़ पर लटके शव को देखा और इसकी सूचना गांव और परिजनों को दी। जानकारी पर मौके पर पहुंचे परिजनों में चीख-पुकार मच गई। मृतक के भाई जयपाल सिंह ने बताया कि धर्मपाल दोपहर में खेत की सिंचाई के लिए निकले थे। उनका ससुराल पक्ष अक्सर उनके साथ झगड़ा करता था और उनकी पत्नी भी गाली-गलौज करती थी। घटना के दिन ससुराल वाले उनकी पत्नी को अपने साथ ले गए थे। परिजनों का मानना है कि पारिवारिक विवाद और मानसिक तनाव के कारण धर्मपाल ने यह कदम उठाया। धर्मपाल की शादी को 17 साल हो चुके थे, लेकिन कोई संतान नहीं थी। इस कारण उन्होंने एक बच्ची को गोद लिया था। परिजनों का कहना है कि संतानहीनता और पारिवारिक कलह के चलते वे लंबे समय से परेशान थे। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा ने बताया प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटनास्थल पर पहुंची फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

संबंधित समाचार