Chitrakoot: ब्लैकमेलिंग का आरोपी गिरफ्तार; अश्लील वीडियो बनने पर व्यापारी ने की थी आत्महत्या, दो आरोपी अभी भी फरार
चित्रकूट, अमृत विचार। वीडियो कालिंग कर अश्लील वीडियो बनाकर युवा व्यापारी को ब्लैकमेल करने के मुख्यालय के चर्चित मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है। यह राजस्थान का निवासी है। दो आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर युवा व्यापारी ने आत्महत्या कर ली थी।
गौरतलब है कि 14 अक्टूबर को कोतवाली अंतर्गत गांधीगंज निवासी गंगा प्रसाद ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके भाई राकेश केशरवानी के मोबाइल पर 11 अक्टूबर को कई बार फोन आया था। उस नंबर पर अश्लील वीडियो भेजकर लगातार पैसे की मांग का मैसेज किया जा रहा था।
राकेश ने ब्लैकमेलर के फोन पे नंबर पर 61500 रुपये भी भेजे थे। इसके बाद भी खुद को पुलिस अधिकारी बताकर बार बार ब्लैकमेल किया जा रहा था। इससे परेशान होकर राकेश ने फांसी लगा ली थी। मामले की विवेचना अपराध निरीक्षक लाखन सिंह को दी गई थी।
क्षेत्राधिकारी राजकमल ने बताया कि विवेचना के दौरान बुधवार सुबह पुलिस को जानकारी हुई कि एक व्यक्ति शंभू पेट्रोल पंप के पास एक खड़ा है। इसकी बोलचाल की भाषा मथुरा या राजस्थान की प्रतीत होती है। यह भी बताया कि यह किसी आनलाइन फ्राड मुकदमे के संबंध में वकील से मिलने की बात कर रहा है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया।
इसने अपना नाम सरफराज खान पुत्र अबरार निवासी अकाता थाना कामा जिला डींग (राजस्थान) बताया। इससे पुलिस को मोबाइल व एक हजार रुपये बरामद हुए। आरोपी की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में एसआई अंशुल कुमार और मुख्य आरक्षी साकिर हुसैन शामिल रहे। पुलिस तीन अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
लड़कियों की फोटो से दिया था झांसा
सीओ ने बताया कि आरोपी ने कड़ाई से पूछतांछ पर बताया कि उसने व्हाट्सएप की प्रोफाइल में सुंदर लड़कियों की फोटो लगाकर राकेश को झांसा दिया और वीडियो काल की थी। दूसरे मोबाइल से पहले से लोड अश्लील वीडियो चलाकर दिखाई। इसके बाद स्क्रीन शाट और रिकार्डेड वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करता था।
रुपये न मिले तो दी थी धमकी
आरोपी सरफराज ने बताया कि जब राकेश ने रुपये नहीं दिए तो धमकी दी कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा, जिससे बदनाम हो जाओगे और पुलिस केस हो जाएगा। बताया कि एक अन्य साइबर फ्राड आरोपी इलाही उर्फ लियाकत पुत्र मकसूद निवासी अकाता थाना डींग राज्य राजस्थान को पुलिस अधिकारी बनकर डराने के लिए कहा था। एक अन्य आरोपी आबिद पुत्र इस्माइल निवासी पलड़ी थाना कामा जिला डींग राज्य राजस्थान की मदद भी ली थी। इनको शहजाद पुत्र खिल्लू निवासी हथीन जिला नूह राज्य हरियाणा द्वारा जानकारी दी जा रही थी कि पुलिस लगातार खोज रही है।