विश्व का 10वां सबसे बड़ा गॉल ब्लैडर : डॉक्टरों ने 15 सेमी से बड़े  Gall Bladder को सर्जरी कर निकाला

विश्व का 10वां सबसे बड़ा गॉल ब्लैडर : डॉक्टरों ने 15 सेमी से बड़े  Gall Bladder को सर्जरी कर निकाला

लखनऊ, अमृत विचार। हजरतगंज स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल (सिविल) के डॉक्टरों ने 15 सेंटीमीटर से बड़ा गॉल ब्लैडर निकालने में सफलता हासिल की है। डॉक्टरों का दावा है कि यह विश्व में 10वां सबसे बड़ा गॉल ब्लैडर है। ऑपरेशन के बाद मरीज की तबीयत में तेजी से सुधार हो रहा है। परिजनों ने डॉक्टरों के प्रयास की सराहना की है।

सिविल अस्पताल की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक सीतापुर रोड निवासी शालिनी तिवारी (35) को पेट में दाहिनी तरफ दर्द की समस्या थी। परिवारीजनों ने उसे कई अस्पतालों में दिखाया, लेकिन फायदा नहीं हुआ। इसके बाद परिवार के लोग मरीज को लेकर सिविल अस्पताल स्थित सर्जरी विभाग की ओपीडी में पहुंचे। सर्जरी विभाग की डॉ. सुरम्या पांडेय ने मरीज को देखा। उसकी अल्ट्रासाउंड समेत दूसरी जांचें करायी। अल्ट्रासाउंड जांच में पित्त की थैली में पथरी होने की पुष्टि हुई। डॉक्टर ने ऑपरेशन की सलाह दी। परिजन ऑपरेशन को राजी हो गए।

28 नवंबर को मरीज को भर्ती किया गया। सभी जांचों के बाद 3 दिसंबर को मरीज का ऑपरेशन किया गया। पथरी की वजह से पूरा गॉल ब्लैडर निकालना पड़ा। ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत सामान्य है। अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। डॉ. सुरम्या ने बताया कि 15 सेंटीमीटर आकार वाला यह विश्व का 10वां सबसे बड़ा गॉल ब्लैडर है। इस ऑपरेशन में डॉ. सुरम्या पांडेय के साथ ही डॉ. मनीष, डॉ. एसके सिंह और सिस्टर किरण शामिल रहीं।

ये भी पढ़ें- बहराइच: नोएडा में किसानों को गिरफ्तार करने के विरोध में प्रदर्शन, कोतवाली देहात में किया हंगामा