बरेली: रेल यूनियन चुनाव : पहले दिन 16 बूथों पर 52.57 फीसदी मतदान

बूथों पर वोट डालने के लिए सुबह रेल कर्मियों की कतार दिखी

बरेली: रेल यूनियन चुनाव : पहले दिन 16 बूथों पर 52.57 फीसदी मतदान

बरेली, अमृत विचार। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल में रेल कर्मचारियों में यूनियन चुनाव को लेकर उत्साह दिखा। पहले दिन बुधवार को 4398 वोटरों ने मतदान किया। जबकि शेष कर्मी गुरुवार को मतदान करेंगे। चुनाव में छह यूनियन शामिल हैं। मंडल में 16 बूथों पर 52.57 फीसदी मतदान हुआ। दृष्टिबाधित कर्मचारियों ने भी सहायकों के साथ बूथ पर आकर मताधिकार का प्रयोग किया।

इज्ज्तनगर मंडल में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ। सुबह 10 बजे तक कई बूथों पर लाइनें लग गईं। वर्कशाप के अंदर दो बूथों पर भी यही स्थिति थी। यहां पेंट शाप में रेल कर्मियों ने लाइन में लगकर वोट डाले। बरेली सिटी स्टेशन के लोको लॉबी बूथ पर भी लंबी लाइनें लगी थीं। डीआरएम कार्यालय, अस्पताल कर्मचारियों ने ट्रेनिंग सेंटर में मतदान किया। ट्रैकमैन, हेल्पर, स्टेशन मास्टर, टीटीई, सिगनल, बिजली, सफाई कर्मचारी, नर्स आदि कर्मचारियों ने मतदान में हिस्सा लिया। लोको पायलट और गार्ड ने भी वोट डाले। यहां नरमू के बसंत चतुर्वेदी, बीएन सिंह, परवेज अहमद, आरिफ हुसैन, पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ के ओपीएन तिवारी, जेएस भदौरिया, शैलेश वर्मा, विभूति यादव,अनूप ठाकुर, मेंस कांग्रेस के रजनीश तिवारी, पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के पंकज भट्ट आदि मौजूद रहे।

दो बूथों पर शाम 6 बजे तक पड़े 850 वोट
उत्तर रेलवे के जंक्शन पर बने दो बूथों पर 1619 मतदाता हैं। सुभाष नगर रेलवे स्कूल और रेलवे मनोरंजन सदन में शाम छह बजे तक 850 वोट डाले जा चुके थे। यहां नरमू के पूर्व सचिव गोविंद सिंह चौहान, अध्यक्ष मुशर्रफ खां, राजेश दूबे, सतीश शर्मा, महेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

इज्जतनगर मंडल में ये यूनियन ले रही हैं चुनाव में हिस्सा
एनई रेलवे मजदूर यूनियन, पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ, पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ, एनई रेलवे मेंस यूनियन, स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन और पूर्वोत्तर रेलवे कार्मिक यूनियन चुनाव में हिस्सा ले रही हैं।

सबसे ज्यादा 64.86 फीसदी वोट लोको शेड में पड़े
सहायक पीठासीन अधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि बुधवार को मतदान के पहले दिन इज्जतनगर में लोको शेड में सबसे ज्यादा वोट डाले गए। यहां 700 में से 454 रेल कर्मियों ने वोट डाले। वहीं, ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट बूथ पर 863 में से 396 यानी 45.59 फीसदी वोट डाले गए। बरेली सिटी बूथ पर 902 में से 496 वोट डाले गए। काशीपुर 616 में से 323, लालकुंआ में 883 में से 456, रुद्रपुर में 288 में से 164, वर्कशाप के दो बूथों पर 751,कासगंज में 758 में से 408, मथुरा में 618 में से 304, फतेहगढ़ में 571 में से 254, कन्नौज में 320 में से 200, पीलीभीत में 575 में से 276, टनकपुर में 224 में से 124, बीसलपुर में 172 में से 83, पुरनपुर में 114 में से 51, कानपुर अनवरगंज में 449 में से 251 कर्मचारियों ने वोट डाले।

कासगंज में पोस्टर लगाने पर विवाद, कर्मियों के बीच तनाव
कासगंज में विवाद की आशंका जताई जा रही थी। मतदान के दौरान विवाद हो ही गया। इससे मतदान केंद्र के पास तनाव की स्थिति बनी है। दरअसल, केंद्र के 100 मीटर के दायरे में सभी यूनियनों ने टेंट के नीचे अपने बस्ते लगाए थे। टेंट के बांस पर एक यूनियन के पदाधिकारी ने अपने पोस्टर चस्पा कर दिए। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। मामले की शिकायत सहायक पीठासीन अधिकारी को वाट्सएप पर मेसेज भेजकर की गई है। प्रशासन ने भी मामले में सक्रियता दिखाते हुए आरपीएफ को मौके पर भेजा। आरपीएफ ने सभी पोस्टर हटा दिए। हालांकि, वहां कर्मचारियों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है।

ये भी पढ़ें - बरेली : गरीब नवाज की दरगाह का कुछ नहीं बिगाड़ सकते फिरकापरस्त: तौकीर