कन्नौज में भाजपा चेयरमैन रहे बाबू केशव दास की मृत्यु: काफी समय से चल रहे थे बीमार
कन्नौज, अमृत विचार। शहर की जानी पहचानी मिठाई वाली गली स्थित आवास में रहने वाले सरल हृदय, खुशमिजाज बाबू केशवदास टंडन अपनी चिरयात्रा पर रवाना हो गए। 87 साल की आयु पूरी कर चुके टंडन चार दिन पहले ही बोर्डिंग मैदान पर चल रहे फुटबाल टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने पहुंचे थे।
30 नवंबर को बाबा गौरीशंकर मंदिर रोज की तरह गए थे। निधन की खबर आम हुई तो उनके अंतिम दर्शन के लिये आवास पर भीड़ उमड़ पड़ी। वह अपने सरल स्वभाव के कारण लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे।
शहर के बड़ा बाजार मिठाई गली निवासी बाबू केशवदास इत्र कारोबारी होने के साथ ही राजनीति में भी सक्रिय रहते थे। वर्ष 1987 में जब कन्नौज नगर पालिका सुपर सीट थी तब वे भाजपा से चुनाव लड़े और चेयरमैन चुने गए। इसके बाद 1997 में जब कन्नौज जिला बना तब भाजपा के पहले जिलाध्यक्ष बने और दो बार जिम्मेदारी निभाई।
वर्ष 1993 में बाबा गौरीशंकर मंदिर समिति के अध्यक्ष चुने गए। पांच साल के कार्यकाल में तीन बीघा जमीन में पार्क बनवाया। वर्ष 2000 में अपने साथियों के साथ वरिष्ठ नागिरिक समिति की स्थापना की। अध्यक्ष रहने के बाद वर्तमान में समिति के संरक्षक थे।
निकटस्थ सूत्रों ने बताया कि 01 दिसंबर को सायंकाल उनकी तबीयत बिगड़ी। उन्हें लेकर कानपुर अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां बुधवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। जैसे ही लोगों को उनके निधन की सूचना मिली तो शोक की लहर दौड़ गई। आसपास की दुकानें बंद रहीं और उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिये लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
मेहंदीघाट पहुंचकर वरिष्ठ नागरिक समिति जिलाध्यक्ष स्मरजित अग्निहोत्री, कोषाध्यक्ष शकील अहमद सिद्दीकी, राजीव टंडन, कन्हैया दीक्षित, भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, राजीव भट्टाचार्य, कमल मेहरोत्रा, प्रवीण कपूर, शैलेंद्र सक्सेना के अलावा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व भाजपा से जुड़े तमाम लोगों ने अंतिम विदाई देकर श्रद्धांजलि अर्पित की।