Kannauj में असीम अरूण बोले- शहर में खुलेगा बास्केटबॉल कोर्ट...खिलाड़ियों के लिए की जाएगी कोचिंग की व्यवस्था
कन्नौज, अमृत विचार। 'खेलेगा कन्नौज दौड़ेगा कन्नौज' कार्यक्रम के तहत सोमवार को फुटबाल टूर्नामेंट का आखिरी लीग मैच हुआ। समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनकी हौसला अफजाई की। साथ ही कहा कि शहर में बास्केटबॉल कोर्ट खोला जाएगा। खिलाड़ियों के लिए कोचिंग की भी व्यवस्था की जाएगी।
29 नवंबर से शुरू हुये फुटबाल टूर्नामेंट में शनिवार व रविवार को लीग मैच खेला गया। लीग मैच के तीसरे व आखिरी दिन समाज कल्याण राज्यमंत्री खेल मैदान पहुंचे। यहां उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया खेलो के तहत प्रोत्साहित किया है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को आगे बढ़ाने के लिये जो राह दिखायी है, उसी कोशिश के तहत पांच दिन के फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ है। इसमें अंडर 14 व अंडर 19 वर्ग की 34 टीमें भाग ले रही हैं।
उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के समाप्त होते ही बच्चों के लिये कोचिंग की व्यवस्था की जायेगी। जिसमें दो बैच में एक-एक घंटे शाम को फुटबाल का अभ्यास कराया जायेगा। बच्चे एक-एक दिन के अन्तराल में आयेंगे। जल्द ही वॉलीबाल व बास्केटबॉल के लिये भी कोचिंग की व्यवस्था की जायेगी। बास्केटबॉल के लिये शहर के अंदर सरकारी भूमि का चिह्नांकन किया जा रहा है जिसमें जाल, लाइटिंग आदि की व्यवस्था रहेगी। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, विवेक पाठक, जिला खेल अधिकारी नरेंद्र खैरवार, चंद्रभान यादव, पुनीत पांडे, श्रवण कुमार, अमित भारती, अभिषेक वर्मा, अभिजीत, नूर हसन मौजूद रहे।