कन्नौज में मीनिंग न बता पाने पर टीचर ने की निर्दयता: बच्ची को बाल पकड़कर पीटा, सोशल मीडिया में VIDEO वायरल, आरोपी गिरफ्तार
सौरिख थानाक्षेत्र की घटना
कन्नौज, अमृत विचार। कोचिंग संचालक ने पढ़ाई के दौरान पांच वर्षीय मासूम छात्रा की बेरहमी से पिटाई कर दी है। कोचिंग संचालक द्वारा की गई मारपीट का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। साथ ही वीडियो को ट्वीट भी किया गया है। मामला संज्ञान में आते ही उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने कोचिंग संचालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
इटावा जनपद के बकेवर थानाक्षेत्र के नसीरपुर गांव व हाल पता नगला तोरन थाना सौरिख कन्नौज निवासी ज्ञानेंद्र उर्फ गोल्डी पुत्र राकेश सिंह खड़नी में मामा के मकान में कोचिंग का संचालन करता है। कोचिंग में कई मासूम छात्र छात्राओं के साथ खड़िनी निवासी पांच वर्षीय कक्षा-2 की छात्रा कोचिंग पढ़ने जाती हैं। कोचिंग के दौरान छात्रा द्वारा शिक्षक के पूछे गए सवालों का जवाब नहीं मिल पाया।
इसके शिक्षक आग बबूला हो गया। मासूम छात्रा के बाल पकड़ कर खींचकर बच्चों के बीच में ले गया और हाथों से बेरहमी से पिटाई करने लगा। शिक्षक का इतने में ही मन नहीं भरा और पास में रखे डंडे से छात्रा के साथ जोर-जोर से पिटाई करने लगा। छात्रा बचाने के लिए चिल्लाती रही और शिक्षक उसी रफ्तार से छात्र की पिटाई करता रहा।
इतना ही नहीं जब छात्रा किसी तरह बचकर पास में पड़े तख्त के नीचे घुस गई। शिक्षक ने छात्रों के सहयोग से टांग पकड़ कर बाहर खींच लिया और दोबारा फिर पिटाई करने लगा। शिक्षक द्वारा बेरहमी से पिटाई से छात्रा भयभीत दिखाई दे रही है। पूछताछ के दौरान छात्रा कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है।
छात्रा ने बताया कि प्रश्न याद न करने पर सर ने पिटाई कर दी। तभी किसी ने शिक्षक द्वारा छात्रा के साथ की जा रही बेरहमी से पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। साथ ही एक्स पेज पर ट्वीट कर दिया।
वीडियो वायरल होते ही उच्च अधिकारियों के निर्देश से प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश शर्मा ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मंगलवार को शिक्षक को हवालात में बंद कर दिया और मामले की कार्रवाई शुरू कर दी। इस संबंध में एएसपी अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- कानपुर में यूपीकॉन चलाएगा एमएसएमई कॉल सेंटर: युवा कारोबारियों के साथ इनको मिलेगी हर तरह की मदद