कन्नौज: डॉक्टर को संबद्ध करने पर क्षेत्रीय अधिकारी को बैठक से बाहर निकाला
बिना सूचना देकर निर्णय लेने पर डीएम ने जताई नाराजगी
कन्नौज, अमृत विचार। रोगी कल्याण समिति(एनएचएम)की बैठक में डीएम शुभ्रान्त शुक्ल ने क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ. सर्वेश पर नाराजगी जताई। बिना सूचना दिए पीजी डॉक्टर को दूसरे जिले में संबद्ध करने पर फटकार लगाई। साथ ही कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में चल रही बैठक से भी बाहर निकाल दिया।
मंगलवार को बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि कार्यशैली में सुधार लाएं। शिथिलता बरतने और मनमाने करने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सीएमओ डॉ. स्वेदश गुप्ता को निर्देश दिए कि अस्पतालों में सभी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए, तभी मरीजों का सरकारी सेवाओं पर भरोसा बढ़ेगा। अस्पतालों में सभी डॉक्टर समय से नियमित बैठें और मन लगाकर जरूरतमंदों का इलाज करें।
डीएम ने कहा कि छह वर्ष से कम आयु वाले जो बच्चे सुन नहीं सकते हैं, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी अनुपम राय के साथ समन्वय स्थापित करें। साथ ही बच्चों को सही तरीके से इलाज मुहैया कराएं। जिला अस्पताल सहित सभी अस्पतालों में साफ-सफाई, बेडसीट, तकिया, चादर पूरी तरीके से साफ होनी चाहिए इसमें किसी प्रकार का समझौता नहीं हो। सर्दी को देखते हुए सभी अस्पतालों में कंबल की व्यवस्था होनी चाहिए। अस्पताल की पूरी टीम लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करें। अनावश्यक चीजों में बजट बर्बाद न किया जाए। बैठक में सीएमएस डॉ. शक्ति बसु, रोगी कल्याण समिति के सदस्य इरा अवस्थी, आशीष शुक्ल, दिनेश दुबे उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें- कन्नौज: अगरबत्ती फैक्ट्री में लगी आग, दो दमकल गाड़ियों ने पाया काबू