मुरादाबाद : 'भाजपा समर्थक को मिली धमकी, कमल पर वोट दिया तो गोली मार दूंगा', पीड़ित ने लगाई सुरक्षा की गुहार 

मुरादाबाद : 'भाजपा समर्थक को मिली धमकी, कमल पर वोट दिया तो गोली मार दूंगा', पीड़ित ने लगाई सुरक्षा की गुहार 

मुरादाबाद। कुंदरकी थाना क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव से पहले भाजपा समर्थक को सपा समर्थक पिता-पुत्र ने गोली मारने की धमकी दे डाली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव होने से पहले समर्थकों में विवाद हो रहे हैं। कुंदरकी थाना क्षेत्र गांव नानपुर निवासी अब्बास भारतीय जनता पार्टी के समर्थक हैं। पुलिस को दी गई तहरीर में अब्बास ने बताया कि वह मौजूदा समय में भाजपा नेता रामवीर सिंह का प्रचार कर रहे हैं। अब्बास का आरोप है कि बीती छह अक्टूबर को वह अपने घर के बाहर बैठा था, इसी बीच समाजवादी पार्टी के समर्थक मटरू और उसका बेटा मुनाजिर आए और गाली देते हुए देशी तमंचा दिखाते हुए बोले कि अब्बास तुझे साइकिल पर वोट डालना है।

मुनाजिर ने कहा कि अगर तुमने कमल के फूल पर वोट डाला तो अपनी लाइसेंसी राइफल से इतनी गोली मारूंगा कि सूरत पहचानने में नहीं आएगी। विरोध करने पर मुनाजिर ने तमंचा निकालकर उसको गोली मारने की कोशिश की। इसी बीच मौके पर मौजूद महमूद ठेकेदार व मोबीन अहमद ने किसी तरह उसको बचाया। इस बीच मटरू व उसका बेटा मुनाजिर धमकी देते हुए भाग गए कि अगर तुमने साइकिल पर वोट नहीं डाला तो तुझे जान से मार देंगे।

पुलिस ने आरोपी मटरू व उसके बेटे मुनाजिर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसपी देहात कुंवर आकाश ने बताया कि पीड़ित अब्बास भाजपा के कार्यकर्ता हैं। अब्बास का आरोप है कि उसे कुछ लोग वोट न डालने को लेकर धमकी दे रहे हैं। पीड़ित की शिकायत पर दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच कराई जा रही है।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : खनन कार्यालय में रिश्वत का मामला नहीं हुआ ठंडा, अब कर्मचारी का घूस लेते वीडियो वायरल

ताजा समाचार

पेट्रोल पंप के मैनेजर को चाकू मारकर 78 हजार लूटे: कानपुर के पनकी में चौकी से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर हुई घटना
Prayagraj News : पीड़िता के वयस्क होने पर पुरुष के साथ उसके अनैतिक संबंध दुष्कर्म के आरोप को सिद्ध नहीं करते
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला :  संबंधित स्कूल की समिति की सहमति के बिना स्कूल की भूमि को पट्टे पर देना प्रतिबंधित
Ayodhya News : नए साल पर आप आ रहे हैं अयोध्या तो पढ़ें ये खबर,नहीं तो लौटना पड़ेगा खाली हाथ
कानपुर में हर्ष हत्याकांड में मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगाने का प्रयास: हिरासत में लिए गए BJP नेता, साथी कार्यकताओं ने चकेरी थाना घेरा
Kanpur में नये साल पर हुड़दंग करने पर होगी जेल: शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की भी खैर नहीं, अधिकारियों को जारी हुए ये निर्देश...