मुरादाबाद : शादी समारोह में दो गुट भिड़े, जमकर पथराव और फायरिंग...जानिए पूरा मामला

चौकी इंचार्ज ने 12 नामजद व बीस अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट

मुरादाबाद : शादी समारोह में दो गुट भिड़े, जमकर पथराव और फायरिंग...जानिए पूरा मामला

मुरादाबाद, अमृत विचार। नागफनी थाना क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान दो पक्षों में भिड़ंत हो गई। इस बीच गाली-गलौज कर जमकर पथराव व फायरिंग की गई। इससे इलाके में दहशत फैल गई। मौके पर नागफनी पुलिस फोर्स के साथ पहुंची। इससे पूर्व दोनों ही पक्षों के लोग वहां से फरार हो गए। इस मामले में चौकी इंचार्ज की ओर से 12 नामजद व 20 अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। कुछ को देर रात पुलिस ने हिरासत में भी लिया है।

बता दें कि थाना नागफनी क्षेत्र में 11 मई की रात सलाउद्दीन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसमें तीन लोग सोहराब सिटी का बेटा समीर, अशहाब पुत्र राहत, अहद पुत्र महबूब को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। यह तीनों अभी जेल में बंद हैं। हत्यारोपी का पिता सोहराब सिटी बाहर है। मंगलवार की रात करीब डेढ़ बजे सलाउद्दीन का भाई गुलशन बेलदारान स्थित एक शादी समारोह में गया था। वहां पर सोहराब सिटी के परिजन भी आ गए। गुलशन ने उनसे अपने भाई द्वारा दिए गए रुपयों की डिमांड की। इस पर सोहराब सिटी पक्ष के युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोग मौके पर जुटने शुरू हो गए। थोड़ी ही देर में गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई।

कहा कि सलाउद्दीन की तर्ज पर ही एक और की हत्या कर दी जाएगी। इससे विवाद और गहरा गया। दोनों पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गया। इसी बीच फायरिंग भी की गई। इससे इलाके में दहशत फैल गई। पथराव और फायरिंग की सूचना पाकर नागफनी इंस्पेक्टर सुनील कुमार, तहसील स्कूल चौकी इंचार्ज विवेक यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देख पथराव करने वाले फरार हो गए। नागफनी थाने के दरोगा विवेक यादव द्वारा सोहराब सिटी समेत उसके पक्ष के अरबाज, गुलाम ख्वाजा, गुलाब साबिर, खद्दड़, वासिफ, दूसरे पक्ष के जादू, दानिश, इबाद, गुलशन, गुलाब, जीशान व बीस अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया। इंस्पेक्टर नागफनी सुनील कुमार ने बताया कि बवाल करने वाले दोनों पक्षों के आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।

तहसील स्कूल चौकी इंचार्ज ने दर्ज कराई रिपोर्ट
तहसील स्कूल चौकी इंचार्ज विवेक यादव ने बताया कि मंगलवार की देर रात करीब 12:30 बजे पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इसी बीच मोहल्ला चौकी हसन खां में एक शादी समारोह में दो पक्षों में मारपीट और पथराव की सूचना मिली। वह फौरन पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पर 25 से 30 लोग एक दूसरे को गालियां देते हुए हाथों में लाठी डंडा लेकर एक दूसरे पर पथराव कर रहे थे। उन्होंने पुलिस टीम के साथ लोगों को समझाने का प्रयास किया। भीड़ अधिक होने और मौके की गंभीरता को देखते हुए थाने पर फोन कर अतिरिक्त पुलिस फोर्स मंगाया। पुलिस ने लोगों को पकड़ने का प्रयास किया तो सभी वहां से फरार हो गए।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद में भीषण हादसा : पाकबड़ा थाने के सामने हाईवे पर खड़े परिवार को बोलेरो ने रौंदा, चार लोगों की मौत

ताजा समाचार

Kanpur: 3.16 अरब की जमीन KDA के नाम हुई दर्ज, पनकी के गंगागंज, शाहपुर, मोहसिनपुर समेत इन जगहाें पर हुई कार्रवाई
अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- जिनका मन ‘विद्वेष’ से भरा है वो ‘देश’ क्या चलाएंगे
Bareilly: टेंडर लेकर काम न करने वाली फर्मों पर होगी कार्रवाई, BDA और नगर निगम ने बनानी शुरू की सूची
सीतापुर: गाड़ी का फटा टायर, पेड़ से टकराकर गड्ढे में गिरी कार, बीडीओ घायल
Kanpur IIT में बनेगा नया छात्रावास, जगह तय: बिजली की खपत होगी कम, WiFi व ग्रीन एनर्जी जैसी सुविधाएं शामिल
अब ACP ने IIT छात्रा पर लगाया आरोप, बोले- पश्चिम बंगाल के रहने वाले इंजीनियर के साथ हो चुकी शादी, काेर्ट में मैरिज के लिए रजिस्ट्रेशन भी दाखिल किया...