मुरादाबाद : 14 चिकित्सकों के पद पर साक्षात्कार के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे 165 अभ्यर्थी

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति लेगी साक्षात्कार

मुरादाबाद : 14 चिकित्सकों के पद पर साक्षात्कार के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे 165 अभ्यर्थी

मुरादाबाद। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत आयुष चिकित्सकों के रिक्त 14 पदों पर साक्षात्कार के लिए 165 अभ्यर्थी कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य चिकित्साधिकारी आदि की मौजूदगी में अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा। 

a

सभागार में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. कुलदीप सिंह, जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेंद्र कुमार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक रघुवीर सिंह मौजूद हैं। कलेक्ट्रेट सभागार के बाहर अभ्यर्थी खड़े होकर साक्षात्कार के लिए अपना नाम बुलाने का इंतजार कर रहे हैं। साक्षात्कार में चयनित चिकित्सकों को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत व सीएचसी पीएचसी पर उनकी विधा के अनुसार रिक्त पदों के सापेक्ष तैनाती की जाएगी।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : महाकुंभ की तैयारी तेज, श्रद्धालुओं को विशेष सुविधाएं देगा रेलवे