मुरादाबाद : अभाविप ने हिंदू कॉलेज के गेट पर जड़ा ताला, प्राचार्य को भी घेरा
हिंदू कॉलेज में हंगामा करते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता
मुरादाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को हिंदू कॉलेज में जबरदस्त प्रदर्शन किया। उग्र छात्रों ने कॉलेज के मुख्य द्वार में अंदर से ताला लगा दिया। स्थिति बिगड़ती देख प्राचार्य प्रो. एसएस रावत ने फोन कर पुलिस बुला ली थी। पुलिस के पहुंचने पर छात्रों ने गेट का ताला खोला और फिर नारेबाजी करते हुए नियंता मंडल के ऑफिस में पहुंच गए, जहां प्राचार्य बैठे थे तो उनका घेराव किया। स्थिति को देखते हुए प्राचार्य ने सभी मांगे जल्द ही पूरा करने का भरोसा दिया। इसके बाद छात्र शांत हुए। करीब दो-ढाई घंटे चले इस हाई वोल्टेज प्रदर्शन में करीब 300 की संख्या में छात्र शामिल थे। आंदोलित छात्रों ने प्राचार्य को मांग पत्र दिया है।
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री पुनीत अग्रवाल, महानगर मंत्री गौरव क्षत्रिय ने बताया कि कॉलेज में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था तक नहीं है। स्टाफ के डिपार्टमेंट में शिक्षकों के पीने के लिए आरओ लगा है लेकिन, छात्र गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। परिषद के महानगर सहमंत्री छविनाथ अरोड़ा कॉलेज में लागू आचार संहिता का विरोध कर रहे थे।
इनका कहना था कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू हुए करीब 4 वर्ष का समय हो गया है। लेकिन, कॉलेज में अभी तक नई शिक्षा प्रणाली के अनुसार पुस्तकें लाइब्रेरी में नहीं मंगाई जा सकी हैं। इन लोगों ने कॉलेज प्रशासन को चेताया कि अगर मांगें तीन दिन के भीतर पूरी नहीं हुई तो वे लोग दोबारा धरने पर बैठेंगे। प्रदर्शन करने वालों में श्रुति सिंह, साहिल कठेरिया, अभिषेक पाठक, रितिक दिवाकर, गौरव गिरधर, शुभम कुमार, प्रद्युम्न भारद्वाज, प्रखर बंसल, ऋषभ गौतम, हर सक्सेना, राजा शर्मा, तुषार त्यागी, रॉबिन चौधरी, आयुष चौधरी, राज गुप्ता, रोहन रस्तोगी, विकास गुर्जर, रोहित सिंह, शिवम ठाकुर, अनमोल शर्मा, रिया, मानसी, शिवांगी, दीपिका, जोगिंदर सिंह, तेजस कपूर, शौर्य रस्तोगी, सागर रस्तोगी, प्रसून माथुर ,नैतिक गुप्ता समेत भारी संख्या में छात्र शामिल थे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : महंत यति नरसिंहानंद के खिलाफ कार्रवाई के लिए जमीयत उलेमा हिंद ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन