दिल्ली में पांच लाख रुपये मूल्य की 250 से अधिक ई-सिगरेट बरामद, पांच लोग पकड़े

दिल्ली में पांच लाख रुपये मूल्य की 250 से अधिक ई-सिगरेट बरामद, पांच लोग पकड़े

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में ई-सिगरेट के भंडारण, परिवहन और बिक्री के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार उनके पास से करीब पांच लाख रुपये मूल्य की 257 ई-सिगरेट और चार लाख रुपये की नकदी बरामद की गई है। भारत में सितंबर 2019 से ई-सिगरेट का निर्माण, आयात, विज्ञापन या बिक्री प्रतिबंधित है।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने बताया कि दो अक्टूबर को रात करीब दो बजे एक टीम रात्रि गश्त पर थी और उसने 'अशोक पार्क मेन' मेट्रो स्टेशन के पास एक सुनसान जगह पर अर्टिगा कार खड़ी देखी जिससे संदेह उत्पन्न हुआ। उन्होंने बताया कि जल्द ही एक अन्य कार वहां आकर रुकी और लोग अर्टिगा कार में रखे बक्से उस कार में स्थानांतरित करने लगे।

डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने दोनों वाहनों के चालक को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से 20 डिब्बे बरामद किए, जिनमें प्रत्येक में 10 ई-सिगरेट थीं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से चार लाख रुपए नकद भी बरामद किए गए। अधिकारी ने कहा, "दोनों की पहचान रितिक उप्पल (22) और सबी कुमार (32) के रूप में हुई है।

पूछताछ के दौरान उन्होंने तीन अन्य लोगों - अनिकेत (32), पवन चौरसिया (42) और दीक्षांत कुमार (28) के नाम बताए, जो ई-सिगरेट का भंडारण और बिक्री करते थे।" डीसीपी ने कहा, "तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके कब्जे से 57 ई-सिगरेट बरामद की गई हैं।"

ये भी पढ़े- छत्तीसगढ़ : सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, सात नक्सली ढेर

ताजा समाचार

पेट्रोल पंप के मैनेजर को चाकू मारकर 78 हजार लूटे: कानपुर के पनकी में चौकी से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर हुई घटना
Prayagraj News : पीड़िता के वयस्क होने पर पुरुष के साथ उसके अनैतिक संबंध दुष्कर्म के आरोप को सिद्ध नहीं करते
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला :  संबंधित स्कूल की समिति की सहमति के बिना स्कूल की भूमि को पट्टे पर देना प्रतिबंधित
Ayodhya News : नए साल पर आप आ रहे हैं अयोध्या तो पढ़ें ये खबर,नहीं तो लौटना पड़ेगा खाली हाथ
कानपुर में हर्ष हत्याकांड में मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगाने का प्रयास: हिरासत में लिए गए BJP नेता, साथी कार्यकताओं ने चकेरी थाना घेरा
Kanpur में नये साल पर हुड़दंग करने पर होगी जेल: शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की भी खैर नहीं, अधिकारियों को जारी हुए ये निर्देश...