Lucknow News: विकास नगर में फिर धंसी सड़क, बना 20 फीट का गड्ढा, देखें वीडियो
On
लखनऊ। लखनऊ के विकास नगर में सेक्टर-6 पीएनबी बैंक के सामने सोमवार को सड़क धंस गई है। जिसके चलते आवागमन बाधित हो गया। हालांकि इस घटना में गनीमत ये रही कि कोई हताहत नहीं हुआ है।आसपास के घरों और दुकानदारों में दहशत का माहौल है। यह वही रोड है, जो कुछ समय पहले भी सड़क धंस चुकी है। हालांकि पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाकर रास्ता बंद कर दिया है।
लखनऊ: विकास नगर में फिर धंसी सड़क, बना 20 फीट का गड्ढा, रोका गया ट्रैफिक pic.twitter.com/fS0zVYIiCE
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 16, 2024
खबर अपडेट हो रही है...