Kanpur: नारकोटिक्स अधिकारी बताकर IIT कर्मी से हड़पे 2 लाख...मुंबई एयरपोर्ट पर ड्रग पार्सल पकड़े जाने की बात कहकर दी घटना अंजाम
कानपुर, अमृत विचार। शातिर ठगों ने मुंबई नारकोटिक्स विभाग का अधिकारी बनकर आइआइटी कर्मी को उसके नाम पर ड्रग पार्सल पकड़े जाने की बात कहकर 2.12 लाख रुपये हड़प लिए। साइबर सेल खाता फ्रीज कर मामले की जांच कर रहा है। कल्याणपुर आइआइटी हाउसिंग सोसाइटी निवासी अंकित पटेल आईआईटी कानपुर में कर्मचारी हैं। अंकित के मुताबिक 13 जून को उनके मोबाइल पर खुद को नारकोटिक्स अधिकारी बताकर एक युवक ने फोन किया। उसने मुंबई एयरपोर्ट पर उनके नाम से एक ड्रग पार्सल पकड़े जाने की जानकारी दी।
इसी दौरान शातिर ने वीडियो कॉल करके आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज सत्यापित करने की बात कही और मनी लांड्रिंग का आरोप लगाकर बैंक खातों की जानकारी ले ली। इसके बाद 3 बार में शातिर ने खाते से 2,12,855 रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लिए। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।