Kanpur: चलती ट्रेन से कूदी महिला, जीआरपी निरीक्षक ने बचाई जान, देखें- VIDEO
कानपुर, अमृत विचार। सेंट्रल स्टेशन से छूटी श्रमशक्ति एक्सप्रेस से महिला कूद पड़ी और ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच फंस गई। यह देख सेकेंडों में जीआरपी हरकत में आई, जिससे महिला की जान बच गई। महिला को सकुशल परिजनों के हवाले करने पर पुलिसकर्मियों की वाहवाही हो रही है। घटना शुक्रवार रात की है। इसका सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर शुक्रवार रात 11.57 बजे 12451 श्रम शक्ति एक्सप्रेस पहुंची। इस पर दिल्ली जाने वाली महिला ट्रेन में चढ़ गई।
कानपुर सेंट्रल पर चलती ट्रेन से महिला कूद गई, मौके पर जीआरपी निरीक्षक ने होशियारी दिखाते हुए उसकी जान बचा ली और हादसा टाला। pic.twitter.com/9MTCljopPJ
— Amrit Vichar (@AmritVichar) November 24, 2024
ट्रेन के चलते ही महिला ने देखा कि उसके परिजन प्लेटफार्म पर ही रह गए हैं। इस पर वह घबरा गई और गेट पर घरवालों को बुलाने लगी। खुद भी चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास किया। ट्रेन के रफ्तार पकड़ते ही महिला हिम्मत जुटाकर कूद पड़ी, हालांकि इस बीच प्लेटफार्म पर दौड़ते हुए सिपाही व दरोगा उसे समझाते रहे कि कूदना नहीं। ट्रेन से कूदी महिला को दरोगा शिवसागर ने पकड़ लिया, लेकिन उसका पैर व ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गया। महिला एक हाथ से दरवाजा भी पकड़े थी।
ट्रेन के साथ घिसट रही महिला को कुछ ही सेकेंड में दरोगा व पुलिसकर्मियों ने बचा लिया। दरोगा शिव सागर के अनुसार जब महिला कोच के दरवाजे पर खड़ी होकर चिल्ला रही थी, कि मेरे परिजन छूट गए हैं। उस पर नजर पड़ी तो वह चलती ट्रेन से कूदने की फिराक में थी। इस पर उसकी तरफ भागा और कूदते ही हाथ पकड़ लिया। अन्य सिपाहियों की मदद से बचा लिया गया।
इस घटना के दौरान ही जीआरपी सिपाहियों ने क्यूआरटी टीम को वायरलेस कर दिया। जिससे तत्काल ट्रेन रुक गई। फिर महिला को परिजनों संग ट्रेन में बैठाकर रवाना किया। इस दौरान दो मिनट ट्रेन रुकी। महिला के साथ तीन महिलाएं, दो पुरुष और एक बच्चा था। सभी दिल्ली जा रहे थे। मददगार पुलिस की खूब वाहवाही हो रही है।