Kanpur: सीटीईटी में मुन्नाभाई से परीक्षा दिलाने वाला शातिर परीक्षार्थी गिरफ्तार, कई महीनों से चल रहा था फरार

Kanpur: सीटीईटी में मुन्नाभाई से परीक्षा दिलाने वाला शातिर परीक्षार्थी गिरफ्तार, कई महीनों से चल रहा था फरार

कानपुर, अमृत विचार।  सचेंडी पुलिस ने सीटीईटी परीक्षा के दौरान दूसरे की जगह पर परीक्षा देने वाले सॉल्वर को पकड़कर जेल था। वहीं पुलिस ने इस मामले में डेढ़ वर्ष से फरार चल रहे मुख्य परीक्षार्थी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जुगराजपुर के चकरपुर मंडी स्थित आरसीआरडी कन्या महाविद्यालय में दो फरवरी 2023 को सीटीईटी परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा के प्रथम पाली के दौरान एसटीएफ की टीम ने एक परीक्षार्थी को दूसरे की जगह पर परीक्षा देने आए परीक्षार्थी को पकड़ा था। पूछताछ में पकड़े गए परीक्षार्थी ने बिहार अररिया जिला के नरपतगंज सोनापुर गांव निवासी विपिन कुमार नाम बताया था।

वह ओमप्रकाश शर्मा की जगह पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए परीक्षा देने आया था। आरोपी ओमप्रकाश शर्मा को एसटीएफ ने पकड़ने की कोशिश की मगर वह मौका पाकर विद्यालय सेंटर के बाहर से फरार हो गया था। विद्यायल के हेड एडमिनिशटेटर आशीष तिवारी ने सचेंडी थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस ने आरोपी विपिन कुमार को जेल भेज दिया था। जबकि फरार ओमप्रकाश शर्मा की तलाश में पुलिस लगी हुई थी। शनिवार को पुलिस ने आरोपी बलिया के बहरोरपुर पिपरा पट्टी निवासी ओम प्रकाश शर्मा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सचेंडी पंकज त्यागी ने बताया कि फरार चल रहे मुख्य परीक्षार्थी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: डायट बनेगा एक्सिलेंस सेंटर, हॉस्टल और ई-लाइब्रेरी के साथ-साथ छात्रों को मिलेंगी ये सुविधाएं...