कानपुर में हॉस्टल का कमरा देखा, याद किए पुराने दिन...HBTU में एल्यूमिनी मीट, देश-विदेश से आए पूर्व छात्र और छात्राएं

संस्थान में घूमे, एक-दूसरे को किस्से और कहानियां सुनाकर लगाए ठहाके

कानपुर में हॉस्टल का कमरा देखा, याद किए पुराने दिन...HBTU में एल्यूमिनी मीट, देश-विदेश से आए पूर्व छात्र और छात्राएं

कानपुर, अमृत विचार। हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय (एचबीटीयू) में एल्यूमिनी मीट के दौरान छात्रों ने पुराने दिन याद किए। समारोह में गोल्डन जुबली बैच 1974 व सिल्वर जुबली बैच 1999 के छात्रों को सम्मानित किया गया। छात्रों ने संस्थान परिसर का भ्रमण किया और एक-दूसरे को पुराने किस्से-कहानियां सुनाकर खूब ठहाके लगाए। कार्यक्रम में 1995 बैच का रीयूनियन भी मनाया गया।

एचबीटीयू में आयोजित एल्यूमिनी मीट में देश-विदेश में नौकरी और व्यवसाय में जुटे छात्र जुड़े। अमेरिका, जिम्बाबवे, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, यूके, न्यूजीलैंड, यूएई से आए पूर्व छात्रों ने उत्साह बिखेरा। कार्यक्रम का उद्देश्य पूर्व छात्रों को एक साथ लाकर उनके अनुभवों को साझा करना, योगदान की सराहना और विश्वविद्यालय की विकास योजनाओं में उनकी भागीदारी पर चर्चा करना रहा। दो दिनी समारोह के अंतिम दिन पूर्व छात्रों ने विश्वविद्यालय के पूर्वी और पश्चिमी परिसर का भ्रमण किया। 

हाल में निर्मित इंफ्रास्ट्रक्चर और इन्क्यूबेशन हब को देखा और अपने समय से तुलना करते हुए इसे बेहतरीन बताया। पूर्व छात्र हॉस्टल भी पहुंचे। यहां उन्होंने अपने-अपने रूम में थोड़ा समय बिताया। शाम को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित में वर्तमान और पूर्व छात्रों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर चर्चा में पूर्व छात्र सेल के जीएम आनंद त्रिवेदी ने विचार रखे। समारोह में 25 पूर्व छात्राएं भी शामिल रहीं।

ये भी पढ़ें- Kanpur: सीटीईटी में मुन्नाभाई से परीक्षा दिलाने वाला शातिर परीक्षार्थी गिरफ्तार, कई महीनों से चल रहा था फरार

ताजा समाचार