कानपुर में तीन चोरों ने की थी शिक्षिका के घर 25 लाख की चोरी: नीले रंग की गाड़ी से आते दिखे, पुलिस ने हिरासत में लिया

भागते समय घर के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में हुए कैद

कानपुर में तीन चोरों ने की थी शिक्षिका के घर 25 लाख की चोरी: नीले रंग की गाड़ी से आते दिखे, पुलिस ने हिरासत में लिया

कानपुर, अमृत विचार। फतेहपुर के जहानाबाद में तैनात शिक्षिका शालिनी दुबे के बर्रा स्थित घर से 25 लाख से ज्यादा की चोरी तीन शातिरों ने की है। आरोपी महिला के घर से कुछ दूरी पर लगे सीसीटीवी में कैद हुए हैं। इनमें वह नीले रंग की गाड़ी से आते हुए दिख रहे हैं। 

चिल्ली गांव के परिषदीय स्कूल की शिक्षिका शालिनी के पति प्रदीप बीएसएफ में सिलीगुड़ी में तैनात हैं। बेटी अनन्या देहरादून से एलएलबी और बेटा बिट्टू ग्वालियर से फिजियोथेरेपिस्ट की पढ़ाई कर रहा है। सोमवार को वह घाटमपुर नौरंगा स्थित मायके चली गईं थीं। वहां से देर रात घर लौटने पर उन्हें घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त और एक कमरे में पालतू कुत्ता जॉर्डन मरणासन्न अवस्था में मिला। 

इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। कमरे में अलमारियों के ताले टूटे थे और उनमें करीब तीन लाख की नगदी समेत करीब 25 लाख से ज्यादा की ज्वैलरी गायब थी। महिला के अनुसार कुछ माह पहले उसके घर पर लकड़ी का काम हुआ था। उसमें कई कारीगर लगे थे। 

इस जानकारी के बाद पुलिस ने लकड़ी का काम करने वाले कुछ कारीगरों से पूछताछ की है। इस संबंध में बर्रा इंस्पेक्टर राजेश शर्मा ने बताया कि चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वहीं एसीपी नौबस्ता मंजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने शुक्लागंज के तीन युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। 

------