अयोध्या: 25 साल से बंद पड़ी रेलवे क्रासिंग के खुलने की आस, सांसद ने रेलवे चेयरमैन को सौंपा पत्र 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नगर पंचायत भदरसा के चेयरमैन ने सांसद से की थी मांग, प्रभावित हो रही है 25 हजार की आबादी 

पूराबाजार/अयोध्या, अमृत विचार। करीब 25 साल से बंद पड़ी नैपुरा रेलवे क्रॉसिंग के अब खुलने के आसार हैं। इसे लेकर फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद ने नगर पंचायत भदरसा चेयरमैन मोहम्मद राशिद की पहल पर रेल मंत्री और बोर्ड चेयरमैन को पत्र दिया। इसके अलावा अंडर पास और जीवपुर अंडर पास रेलवे क्रॉसिंग के निर्माण के लिए मांग रखी है। बता दें कि इस बंद रेलवे क्रासिंग के कारण करीब 25 हजार की आबादी को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

नगर पंचायत भरतकुण्ड भदरसा के चेयरमैन मोहम्मद राशिद ने रविवार को बताया कि मेरी ओर से दिए गए पत्र का संज्ञान में लेते हुए सांसद ने अयोध्या-सुल्तानपुर रेलवे लाइन पर 25 सालों से बन्द पड़ा नैपुरा रेलवे क्रॉसिंग संख्या 10 सी को खोलने और अंडरपास निर्माण के लिए रेल मंत्री व रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से मिलकर निर्माण की मांग की है। 

WhatsApp Image 2024-12-22 at 11.48.34_006f9838
अयोध्या : बंद पड़ी नैपुरा रेलवे क्रासिंग

बता दें कि नैपुरा रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के चलते मिर्जापुर निमोली, दोस्तपुर, नैपुरा सहित नगर पंचायत भरतकुण्ड भदरसा के करीब 25000 की आबादी को कई किलोमीटर घूम कर आना-जाना पड़ता है। वहीं जीवपुर के पास भी घनी बस्ती होने के चलते रेलवे लाइन पर अंडर पास का निर्माण कराने के अंडरपास को टिन शेड से कवर्ड कराए जाने की मांग की गई है। 

रेलवे क्रासिंग खुलने की आस से ग्रामीण खुश 
नैपुरा के धनराज, मन्नू लाल, राम निहाल, सियाराम, परशुराम, शिवनाथ, रामनाथ, अनिल कुमार, सुनील कुमार, दोस्तपुर के गौतम, रामदेव, गंगाराम, मिर्जापुर वंशराज कहते हैं कि 25 वर्ष पुरानी समस्या है। इस दौरान होने वाले विधानसभा व लोकसभा बन्द पड़े नैपुरा, रेलवे क्रॉसिंग खुलवाने व अंडरपास क्रॉसिंग के निर्माण को लेकर जनप्रतिनिधियों ने केवल वायदा ही किया था। चेयरमैन मोहम्मद राशिद के प्रयास से बंद पड़ी क्रॉसिंग को खुलवाने व निर्माण की आस जगी है।

ये भी पढ़ें- अयोध्या मे 100 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा FOB, जनवरी में बनकर होगा तैयार

संबंधित समाचार