कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व महामंत्री की अग्रिम जमानत मंजूर: खाली प्लॉट पर कब्जा करने की नियत से लगाया था बोर्ड
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व महामंत्री कुशाग्र पांडेय की खाली प्लॉट पर कब्जा करने की नियत से बोर्ड लगा दिया था। इस मामले में एडीजे-12 की कोर्ट ने अग्रिम जमानत मंजूर की। बता दें कि, कुशाग्र पांडेय के खिलाफ एनबीडब्ल्यू भी जारी हुआ था।
ये था मामला
आरके नगर निवासिनी अधिवक्ता मीनाक्षी गुप्ता ने बताया कि उनके भाई अनीश गुप्ता के हक में डॉ. प्रमोद कुमार गुप्ता ने सीसामऊ स्थित एक भूखंड की वसीयत की थी। वसीयत रजिस्टर्ड होने के बाद उनका भाई भूखंड का स्वामी हो गया। अनीश की मौत के बाद उस प्लॉट को खाली समझ कर अवनीश दीक्षित के साथी अमित शर्मा एडवोकेट और कुशाग्र पांडेय ने मिलकर कब्जा करने के नियत से उस पर अपना बोर्ड लगा दिया।
मामला सामने आने पर अमित और कुशाग्र ने अपना बोर्ड हटा लिया। अब अमित शर्मा उनसे व उनके भाई से पांच लाख रुपये रंगदारी मांग रहा है। रंगदारी न देने पर प्लॉट पर कब्जा करने की धमकी दी जा रही है। साथ ही फर्जी मानहानि का नोटिस भेजकर 10 लाख रुपये मांग रहा है। रंगदारी न देने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी जा रही है। इस संबंध में नजीराबाद थाना प्रभारी अमान सिंह ने बताया कि अवनीश दीक्षित, कुशाग्र पांडेय और अमित शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
