Kanpur पहुंचे डिप्टी सीएम: गुमटी गुरुद्वारा में जाकर अर्पित की श्रद्धांजलि, बोले- महाकुंभ से व्यापारियों को होगा फायदा, प्रदेश में बढ़ेगा पर्यटन

Kanpur पहुंचे डिप्टी सीएम: गुमटी गुरुद्वारा में जाकर अर्पित की श्रद्धांजलि, बोले- महाकुंभ से व्यापारियों को होगा फायदा, प्रदेश में बढ़ेगा पर्यटन

कानपुर, अमृत विचार। वीरबाल दिवस पखवाड़ा का शुभारंभ करने रविवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शहर पहुंचे। उन्होंने गुमटी गुरुद्वारा जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद, वे ओंकारेश्वर विद्यालय, नेहरू नगर में आयोजित एक गोष्ठी को संबोधित करेंगे। 

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व्यापारियों की कार्य समिति में कहा कि व्यापारियों की ऑनलाइन बाजारों से संबंधित जितनी भी मांगे हैं, उनके लिए वे लखनऊ आएं। व्यापारियों को प्रदेश सरकार सुरक्षा दे रही है। कहा कि सबसे बड़ा महाकुंभ होने वाला है। महाकुंभ पर पर्यटकों के आने से प्रदेश का रेवेन्यू बढ़ेगा। व्यापार बढ़ने से व्यापारियों की उन्नति होगी, जिससे देश और प्रदेश की भी प्रगति होगी।

वीर बाल दिवस पखवाड़ा 22 से 26 दिसंबर तक विशेष कार्यक्रम आयोजित होगें। शनिवार को भाजपा के कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रीय कार्यालय में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों को उनके दायित्व सौंपे। बैठक में वीरबाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बताया कि​​​​ वीरबाल दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत सभी मंडलों और जिलों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यह अवसर हमारे इतिहास और संस्कृति को सम्मानित करने का एक महत्वपूर्ण पल है।

यह भी पढ़ें- कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़